नई दिल्ली। पालम विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना गौड़ ने बाइक सवार चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक का आरोप है कि बाइक सवार चार लोगों ने उनके कार्यालय में पत्थर फेंका और तोड़फोड़ की। इस दौरान इन बाइक सवारों ने विधायक के कार्यालय में मौजूद लोगों को धमकी भी दी। लगातार हो रही पत्थरबाजी को देखते हुए विधायक सहित अन्य लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। डाबड़ी थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में भावना गौड़ ने पुलिस को बताया है कि 28 मार्च को वे महावीर एंक्लेव के पशु चिकित्सालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में थी और मी¨टग कर रही थीं। तभी शाम छह बजे एक बाइक पर चार लोग उनके कार्यालय में आ गए और पत्थरों से कार्यालय की खिड़कियों के शीशे को तोड़ दिए। बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे को चकनाचूर कर दिया। कार्यालय में लगे पोस्टर व होर्डिंग फाड़ दीं। आप कार्यकर्ता अब्दुल्ला को इन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि तुम लोगों में किसी को नहीं छोड़ूंगा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक इस घटना मुकदमा दर्ज हो गया है, जांच की जा रही है। वहीं इस बारे में विधायक भावना गौड़ ने बताया कि उन्हें टारगेट करके हमला कराया गया था। दो जगह के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए गए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौका मुआयना किया है।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...