ईवीएम से छेड़छाड़ संभव: दिग्विजय

Bhopal_AICC General Secretary Digvijay Singh addressing press conference at Madhya Pradesh Congress Headquarter in Bhopal on friday. photo by A_M_Faruqui. (20_12_2013)

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ तैनाती से पहले भी छेड़छाड़ की जा सकती है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग ईवीएम से संबंधित आपत्तियों को हैंकिंग तक सीमित कर रहा है। इसे सर्वर से जोड़े जाने के स्तर पर इसके सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ की संभावना की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, सॉफ्टवेयर लेखन के स्तर पर कोडिग से छेड़छाड़ की पक्की संभावना होती है, इसका मतलब है कि ईवीएम से पहले ही छेड़छाड़ हो सकती है, इसलिए हैकिंग की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग को ईवीएम में सॉफ्टवेयर कोडिंग के समय राजनीतिक दलों के पर्यवेक्षण का तरीका निकाला जाना चाहिए। जैसा कि बाद के चरणों के लिए किया जाता है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment