नगर निगम चुनाव के बाद ‘आप’ में होगी टूट, बिखर जाएगी पार्टी: सिरसा

नई दिल्ली। राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त होने को लेकर कटाक्ष करते हुए शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि निगम चुनाव के बाद ‘आप’ में घमासान शुरु होगा और वह पूरी तरह बिखर जाएगी।

सिरसा ने कहा कि राजौरी गार्डन के नतीजे से स्पष्ट हो गया है कि अब लोगों को आम आदमी पार्टी में विश्वास नहीं रहा। लोग ठगा हुए महसूस कर रहे हैं और इसी वजह से लोगों ने इनको सबक सिखाया है। एमसीडी चुनाव में इसी तरह के नतीजे देखने को मिलेंगे।

नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव से ही ‘आप’ में हलचल शुरु हो गई है। एमसीडी चुनाव के बाद इस पार्टी में घमासान शुरु होगा। इनके विधायक छोडकर भागने लगेंगे और केजरीवाल की पार्टी पूरी तरह बिखर जाएगी।

MCD चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए सिरसा ने कहा कि इस बार के निगम चुनाव में जनता ने पहले ही मन बना लिया है कि भाजपा और अकाली दल के उम्मीदवारों को जिताना है। लोग नाटक नहीं, काम चाहते हैं। ऐसे में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है।

कांग्रेस पर बोलते हुए सिरसा ने कहा कि स्थिति पहले जैसी ही है। कांग्रेस की हालत निगम चुनाव में स्पष्ट हो जाएगा। सिरसा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीडितों के लिए इंसाफ की लडाई को एक महत्वपूर्ण मुद्दा करार देते हुए कहा कि पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। सभी दोषियों को सजा दिलाना और पीडितों का पुनर्वास कराना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

गौरतलब है कि राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा-अकाली दल के उम्मीदवार सिरसा ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की। इस सीट पर कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही, जबकि ‘आप’ उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। ‘आप’ के जरनैल सिंह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment