भारी बहुमत से होगी सरस्वती विहार से भाजपा प्रत्याशी नीरज गुप्ता की जीत

झूठी कांग्रेस एवं वादाखिलाफ ट्टआप’ को सबक सिखायें जनता : नीरज गुप्ता

नई दिल्ली (जनमत की पुकार) स्वभाव से मददगार एवं आदत से समाजसेवी सरस्वती विहार वार्ड नं. 65 से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार नीरज गुप्ता अपने चुनाव प्रचार अभियान में सबको पछाड़ते नजर आ रहे हैं। पिछले 27 वर्षों से क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा करते आ रहे भाजपा प्रत्याशी को लोग हाथोंहाथ ले रहे हैं। इनकी पदयात्राओं में समर्थन देने के लिए मतदाताओं का हुजूम उमड़ रहा है। यही कारण है कि सरस्वती विहार के सर्वजन की पसंद भाजपा उम्मीदवार नीरज गुप्ता की जीत अभी से ही पक्की समझी जा रही है। मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने के लिए इनका तूफानी दौरा जारी है। पिछले दिनों इन्होंने क्षेत्र के शारदा निकेतन, जनता फ्लैट पश्चिम विहार, एकता अपार्टमेन्ट, डिस्ट्रिक्ट पार्क, पश्चिम विहार, पुन्डरीक विहार व अन्य जगहों का दौरा कर अपने लिए वोट मांगे। भाजपा कार्यकर्ताओं की पहली पसंद उम्मीदवार नीरज गुप्ता के चुनाव प्रचार के दौरान इनके साथ पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम लाल गर्ग, पार्षद ज्योति अग्रवाल सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी उन्हें सहयोग व प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है। स्थानीय स्तर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त कर रहे उम्मीदवार नीरज गुप्ता के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और अभिनेता एवं अहमदाबाद (पूर्व) से भाजपा सांसद परेश रावल ने कोहाट आकर इनके समर्थन में एक विशाल रोड शो का नेतृत्व किया।

ईमानदारी से विकास कार्य करा कर क्षेत्र की किस्मत बदलने के लिए मैदान में उतरे नीरज गुप्ता भाजपा की जन हितकारी नीतियों के अनुसार देश व समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने के इच्छुक हैं। पिछले दिनों ट्टजनमत की पुकार’ से बात करते हुए नीरज गुप्ता ने बताया कि निगम पार्षद बनकर वे भाजपा जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में कराये गये कार्यों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यहां से भाजपा पार्षद के रहते हर क्षेत्र में खूब विकास कार्य हुए, लेकिन वे उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूरी समर्पण के साथ आगे का विकास कार्य कराना चाहते हैं ताकि सरस्वती विहार की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध हों। पिछले कई वर्षों से इलाके में सक्रिय रहकर विभिन्न मोर्चे पर जनसेवा कर रहे भाजपा उम्मीदवार पहले भी यहां की साफ—सफाई से लेकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की दिशा में अग्रसर रहे हैं। वार्ड के सभी वर्ग के लोगों में समान रूप से लोकप्रिय कमल निशान वाले प्रत्याशी ने समय—समय पर जरूरतमंदों को पेंशन दिलाने से लेकर महिला सुरक्षा व सम्मान के लिए सैल्फ डिफेंस शिविर लगवाने, बल्ड डोनेशन कैम्प के आयोजन, गरीब कन्याओं की शादी के लिए आर्थिक मदद करने और आधार कार्ड बनवाने व जनधन खाता खुलवाने का कार्य बखूबी किया। आगे भी वे इस प्रकार के समाज सेवा के कार्यों को अंजाम देकर क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान व सुखी बनाना चाहते हैं।


पिछले दिनों प्रत्याशी नीरज गुप्ता ने भाजपा नीत दिल्ली नगर निगम की चर्चा करते हुए कहा कि दस साल के भाजपा शासन में एमसीडी ने खूब तरक्की की। इस दौरान पूरी दिल्ली में सैकड़ों विकास कार्य कराये गये। भारतीय जनता पार्टी के निगम में रहते दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाये गये। भाजपा नीत निगम ने हाउस टैक्स, नक्शा मंजूरी, हेल्थ व ट्रेड लाइसेंस जैसी सेवाएं ऑनलाईन करके दिल्लीवासियों का जीवन
आसान बनाने का प्रयास किया। सरस्वती विहार वार्ड सहित पूरी दिल्ली के भाजपा पार्षदों ने अपने क्षेत्रों में विकास के बेहतरीन कार्य कराये हैं। भाजपा जनप्रतिनिधि वाले वार्डों की जनता सभी तरह की नागरिक सुविधाओं का लुत्फ उठा रही है। वहां सड़क से लेकर गलियां व नालियां, प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य एवं पेंशन व्यवस्था से लेकर साफ—सफाई की स्थिति बेहतरीन है। आगे प्रत्याशी नीरज गुप्ता ने विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए सरस्वती विहार वार्ड की जनता से इनकी चिकनी—चुपड़ी बातों में ना आने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बहुत पहले ही दिल्ली में भ्रष्टाचार फैलाकर यहां की हालत खराब कर दी। अब आम आदमी पार्टी भी उसी रास्ते पर चलते हुए दिल्लीवासियों का जीवन दूभर करने में लगी है। उन्होंने अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली ट्टआप’ पर दोष मढ़ा कि ट्टआप’ नीत दिल्ली सरकार के ढाई साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इस पार्टी ने जनता से किया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में पांच सौ नये स्कूल, दस नये डिग्री कॉलेज, तीन नये आईआईटी एवं पांच नये पॉलीटेक्निक खोलने का वादा किया था, लेकिन आजतक कुछ नहीं हुआ। नीरज गुप्ता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने महिला सुरक्षा के लिए लम्बे—चौड़े वादे किये थे। वाई—फाई लगाने, दो लाख पब्लिक ट्वाइलेट बनाने का आम आदमी पार्टी का वादा धरा का धरा रह गया। अन्त में नीरज गुप्ता ने सरस्वती विहार के सम्पूर्ण विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील दोहरायी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment