किराड़ी की 6 लाख जनता पी रही दूषित पानी

नई दिल्ली।  किराड़ी की छह लाख जनता दूषित पेयजल पीने पर मजबूर है। लोगों का कहना है कि पानी की आपूर्ति शुरू हुए दो साल से अधिक का समय हो चुका है, बावजूद साफ पानी पीने को नसीब नहीं। कई बार स्थानीय विधायक और जलबोर्ड अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

किराड़ी विधानसभा में 103 कॉलोनी और तीन गांव हैं। यहां छह लाख के करीब लोग रहते हैं। बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि लंबे समय के इंतजार के बाद किराड़ी में एक यूजीआर का निर्माण हुआ। इस यूजीआर से पानी की आपूर्ति तो हो रही है, लेकिन दूषित पानी होने की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं।

यहां के लोग गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं। निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक और दिल्ली जलबोर्ड में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हर बार कार्य के नाम पर केवल आश्वासन मिल रहा है। वहीं कई स्थानों पर अभी तक पेयजल लाइन नहीं बिछाई जा चुकी है। ऐसे में निवासियों में खासी नाराजगी है।

पानी सप्लाई शुरू होने के साथ ही टैंकरों से जलापूर्ति बाधित
हरि एंक्लेव, इंदिरा एंक्लेव, रमेश एंक्लेव, किराड़ी गांव, निठारी गांव, कर्ण विहार, प्रेम नगर, अगर नगर के अलावा अन्य कई कॉलोनियों में 200 से अधिक दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी के टैंकरों का इंतजाम था। निवासियों का कहना है कि जैसे ही पानी की सप्लाई शुरू हुआ वैसे ही पानी की टैंकरों की संख्या कम कर दी गई। ऐसे अब केवल 40 से 50 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है।

निवासियों ने स्वच्छ पेयजल को लेकर की मांग
किराड़ी की जनता ने स्थानीय विधायक रितु राज झा और दिल्ली जलबोर्ड से स्वच्छ पेयजल की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब भी वह सप्लाई का पानी पीते हैं उनकी तबीयत खराब हो जाती है।

अवैध वॉटर प्लांटों का फैला जाल
किराड़ी में पेयजल की किल्लत से अवैध वॉटर प्लांट को बढ़ावा मिला है। कई कॉलोनियों में चल रहे अवैध वॉटर प्लांट से लोगों को पानी बेचा जा रहा है। लोग 15 से 20 रुपए पानी की बोतल खरीद कर पीने पर मजबूर हैं, जो पानी नहीं खरीद सकते वह दूषित पानी पी कर ही अपना गुजारा कर रहे हैं।
बिना पानी पीए ही भर रहे बिल पानी का कनेक्शन लिए निवासियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किराड़ी के निवासियों का कहना है कि बिना पानी का उपयोग किए ही उन्हें बिल भरना पड़ रहा है। वहीं पानी खरीदकर उन्हें गुजारा करना पड़ रहा है।
यूजीआर की पाइप लाइन में कहीं से लीकेज के कारण गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पाइप लाइन के मरम्मत का कार्य चल रहा है। जल्द ही लोगों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
– रितुराज, किराड़ी विधायक

Share Button

Related posts

Leave a Comment