एमसीडी में नए पार्षदों को ट्रेनिंग देने को तैयार है सिविक सेंटर

नई दिल्ली। एमसीडी जीतकर आए सभी युवा निगम पार्षदों को ट्रेनिंग देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निगम प्रशासन चाहता है कि पार्षदों द्वारा किया जाने वाला हर काम अब हाइटेक तरीके से हो। उन्हें लैपटॉप में फंक्शनल ट्रेनिंग से लेकर एंड्रॉइड मोबाइल में ऐप चलाने तक ट्रेनिंग निगम के एक्सपर्ट देंगे। इसके अलावा चूंकि इस बार ज्यादातर निगम पार्षद ऐसे हैं जो पहली बार सिविक सेंटर पहुंचने के लिए जीते हैं, उन्हें निगम के कामकाज की तनिक भी जानकारी नहीं होगी। लिहाजा उन्हें निगम के कामकाम संबंधी ट्रेनिंग देने के लिए निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। हालांकि महापौर और समितियों के अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने में एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त लग सकता है। चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद निगम सचिव इन चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके अलावा दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों ने जहां निगम की तस्वीर बदल दी है वहीं, इसका असर निगम मुख्यालय पर भी दिखने लगा है। सिविक सेंटर में नए चेहरों के स्वागत के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सिविक सेंटर में साउथ एमसीडी व नॉर्थ एमसीडी के प्रमुख पदाधिकारियों के ऑफिसों के बाहर लगी नेम प्लेट हटाने के साथ-साथ सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। चर्चा है कि निगम चुनावों में नंबर दो पर रही आम आदमी पार्टी के साउथ व नॉर्थ एमसीडी में आने से निगम में भी थोड़ा बहुत दिल्ली सरकार वाला कल्चर दिखाई देगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment