आप दिल्ली संयोजक पद से दिलीप पांडेय ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली संयोजक दिलीप पाडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि वह इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं। यह जिम्मेदारी वह किसी अन्य व्यक्ति को सौंप दें। हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी की उम्मीद के अनुसार जनता का रुझान नहीं मिलने पर दिलीप पांडेय सुबह ही मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और केजरीवाल के सामने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन पार्टी नेताओं ने ऐसा करने से उन्हें रोक लिया था। वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें समझाया था कि हार के लिए केवल वही जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन वह नहीं मानें और शाम को केजरीवाल को इस्तीफा सौंप दिया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment