दिल्ली मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल , मनीष सिसोदिया को दिया गया पर्यटन विभाग

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंत्रिमंडल में फेरबदल से संबंधित एक फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेज दिया गया था । जिसके बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया गया है। जिसमें सिसोदिया को अब पर्यटन विभाग दे दिया गया है। जो की इससे पहले  राजेंद्र गौतम के पास था। इसके साथ ही सिसोदिया से रेवेन्यू डिपार्टमेंट और रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटीज का जिम्मा वापस ले लिया गया है।

वहीं कानून एवं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  जबकि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार का कार्यभार राजेंद्र गौतम को सौंपा गया है। इतना ही नहीं  सूत्रों के मुताबिक उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से कुछ मंत्रालय वापस लेने का अनुरोध किया था। लेकिन इसके बावजूद भी  वह शिक्षा और अन्य विभागों का कामकाज अब भी देखते रहेंगे।

अधिकारी का इसको लेकर कहना है  कि शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ पर्यटन भी आप सरकार की प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। आपको बता दे कि  गहलोत और गौतम को मई में कैबिनेट में शामिल किया गया था। वहीं,  सिसोदिया से कानून मंत्रालय, सूचना तकनीक और प्रशासनिक सुधार विभाग लेकर इनका प्रभार गहलोत को दिया गयाह है।  साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से परिवहन मंत्रालय का कामकाज लेकर भी उन्हें दिया गया था।लेकिन  अब देखना यह होगा कि मंत्रिमडंल में इतना बड़ा फेरबदल क्या रंग लाता है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment