नई दिल्ली। लोकसभा में दिल्ली को लेकर मांग उठाई गई है। कहा गया है कि दिल्ली में प्रशासन पूरी तरह निष्फल है। यही कारण है कि वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई। भाजपा सदस्य महेश गिरि ने सदन में शून्यकाल के समय से मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नगर निगमों को तीन हिस्सों में बांटे जाने के बाद पूरी दिल्ली कूड़े का घर बन गई है और बर्बाद होने की कगार पर है।
उन्होंने मांग रखी की तीनों नगर निगमों को पहले की तरह मिलाकर एक करें और साथ ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। हालांकि सदन में उपस्थित आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान ने गिरि द्वारा यह मांग उठाए जाने पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की।