सुधरेगी रेलवे स्टेशनों की दशा

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को होने वाली परेशानी दूर की जाएगी। इसके लिए इस वर्ष स्टेशन सुधार और स्टेशन पुनर्विकास योजना पर विशेष तौर पर ध्यान देने का फैसला किया गया है। इसके तहत प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए रेलवे ने फ्रांस की कंपनी के साथ ही रेलवे स्टेशन विकास निगम (आइआरएसडीसी) के साथ करार किया है। पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से भी स्टेशनों की दशा सुधारी जाएगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने दी। वह उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस में आयोजित 62वें रेल सप्ताह समारोह को संबोधित कर रहे थे। 241 रेलकर्मियों को मिला पुरस्कार: उन्होंने उत्कृष्ट सेवा के लिए 241 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया। निष्पादन मानकों के आधार पर चार समूह पुरस्कार और 44 रनिंग शील्ड भी दिए गए। महाप्रबंधक उत्कृष्टता शील्ड दिल्ली और अंबाला मंडल को संयुक्त रूप से दी गई। अंबाला मंडल को सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य निष्पादन का पुरस्कार दिया गया। बेहद किफायत के साथ कार्य करने का पुरस्कार फिरोजपुर मंडल को दिया गया।
Share Button

Related posts

Leave a Comment