रामपुरा से ‘आप’ की शानदार जीत के पीछे विधायक तोमर के विकास कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान : पार्षद राजीव यादव

‘तोमर की कर्मठता व कर्तव्यपरायणता की चमक में खो गये कांग्रेस व भाजपा के झूठे दावे’
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने पहले प्रयास में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर जता दिया कि लोकतंत्र में जनता के हित में ईमानदारी से किया गया विकास मायने रखता है, न कि जुमलेबाजी और झूठा प्रचार। पिछले दस वर्षों से कांग्रेस की सीट रही वार्ड नं. 70 (रामपुरा) में ‘आप’ प्रत्याशी राजीव यादव की शानदार जीत इस कहावत को साबित करती है कि “यह पब्लिक है, यह सब जानती है।’ यहां कांग्रेस व भाजपा ने लोगों को खूब भरमाने, लुभाने की कोशिश की, लेकिन पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में आम आदमी पार्टी जनप्रतिनिधि द्वारा कराये गये विकास कार्यों को झुठला नहीं पाये।
इस बारे में रामपुरा वार्ड से विजयी आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजीव यादव कहते हैं, “इस चुनाव में हम अरविन्द केजरीवाल के ईमानदार नेतृत्व वाली सरकार के दो साल के विकास कार्यों के आधार पर मैदान में उतरे थे। ‘आप’ की दिल्ली सरकार और पार्टी के जनप्रतिनिधि स्थानीय विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर ने इन वर्षों में पूरी ईमानदारी से कार्य कराये थे, जिसके परिणामस्वरूप हमारी जीत हुई। उन्होंने कहा कि जितेन्द्र सिंह तोमर ने अपने छोटे कार्यकाल में रामपुरा वार्ड सहित पूरी त्रिनगर विधानसभा में चौतरफा विकास कार्य करवाये। विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर ने यहां गांव से लेकर कॉलोनी और फ्लैट से लेकर झुग्गियों तक में जनसुविधाओं का अंबार लगाने का कार्य किया। उन्होंने सड़क, नाला, फुटपाथ का निर्माण कराने के साथ ही नागरिक की सुविधा के लिए पानी की लाइनें और सीवर लाइनें बदलने का भी कार्य करवाया। कहीं साफ—सफाई दुरूस्त रखने के लिए नाली ढंकवाने का कार्य करवाया, तो कहीं बरसाती पानी की निकासी के लिए नई नालियां बनवायीं। वर्षों से उपेक्षित क्षेत्र के कई पार्कों का कायाकल्प करने के साथ ही डीडीए के पार्कों और निगम के उघानों में भी हाईमास्ट लाइटें व अन्य सुविधाओं का विस्तार किया। विकासप्रिय विधायक तोमर ने क्षेत्र के गरीबाें व उपेक्षितों का विशेष ध्यान रखते हुए उनकी सुविधा के लिए झुग्गी कैम्पों में शौचालय, नालियां व सड़कें बनवाने के साथ ही पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए पानी की लाईनें भी डलवायी।
रामपुरा वार्ड से नवनिर्वाचित निगम पार्षद राजीव यादव ने कहा कि यहां से आम आदमी पार्टी की जीत के पीछे विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों का ही शतप्रतिशत योगदान है। उन्हीं की कर्मठता और विकास कार्यों के प्रति निष्ठा के कारण पार्टी की शानदार जीत हुई और हम भाजपा व कांग्रेस को धूल चटाने में कामयाब हुये।

Share Button

Related posts

Leave a Comment