नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कपिल मिश्रा के मामले में शनिवार को भी रटा-रटाया बयान दोहराया। उन्होंने कहा कि कपिल बताएं कि जब 2 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंत्री सत्येंद्र जैन से ले रहे थे तो कपिल मिश्रा वहां क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कपिल लगातार झूठ बोल रहे हैं। यदि उनके पास एक भी सुबूत है तो प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कपिल को यदि सीबीआइ पर विश्वास है तो उन्हें अनशन तोड़ देना चाहिए। यदि हम लोगों ने कुछ गलत किया होगा तो सीबीआइ हमारे खिलाफ कार्रवाई करेगी। कपिल कहते हैं कि उन्होंने मेरे और मेरे नेताओं की विदेश यात्राओं के संबंध में सुबूत सीबीआइ को दिए हैं तो सीबीआइ को काम करने दें। यह पूछे जाने पर कि क्या अनशन का जवाब अनशन है तो संजय सिंह ने कहा कि संजीव झा पार्टी के विधायक हैं। उनका अनशन गलत नहीं है। वह कपिल मिश्रा से यही तो पूछ रहे हैं कि कपिल मिश्रा के पास 2 करोड़ के आरोप मामले में कोई सुबूत है तो दिखाएं। अन्यथा कपिल मिश्रा जनता से माफी मांगें। मगर पुलिस ने उन्हें कपिल के घर तक नहीं जाने दिया। यह सरासर गलत है। एक तरफ कपिल अनशन पर बैठे हैं और दूसरी तरफ संजीव झा को अनुमति नहीं दी गई।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...