बीजेपी के कहने पर अनशन कर रहे हैं कपिल मिश्रा : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि कपिल मिश्रा बीजेपी के कहने पर अनशन पर बैठे हैं। सिसोदिया ने यह बयान तब दिया जब उनसे पूछा गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल, कपिल के आरोपों पर कोई जवाब क्यों नहीं दे रहे। सिसोदिया ने कहा, हमें जानकारी मिली है कि आप नेता संजीव झा को हिरासत में ले लिया गया है, जो कपिल से सबूत की मांग को लेकर अनशन पर बैठना चाहते थे। उन्होंने कहा, यह दिखाता है कि कपिल के अनशन को बीजेपी का समर्थन और पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कपिल सबूत पेश नहीं कर पाएंगे तो लोग खुद उनके आरोपों पर हंसेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने संजीव झा को हिरासत में लिए जाने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें कपिल मिश्रा के आवास के बाहर अनशन करने की इजाजत नहीं थी। उल्लेखनीय है कि कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी(आप) नेता सत्येंद्र जैन, आशीष खेतान, राघव चड्ढा, संजय सिंह और दुर्गेश पाठक के विदेश दौरे का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग करते हुए अनशन पर बैठे हुए हैं। दिल्ली कैबिनेट से बर्खास्त किए जाने के बाद से उन्होंने आप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये कैश लिए हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment