कपिल के खिलाफ संजीव झा ने शुरू किया अनशन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में अब अनशन, अनशन का खेल शुरू हो गया है। कपिल मिश्रा आप नेताओं के खिलाफ अनशन कर रहे हैं। अब उन्हीं की पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं। अनशन के लिए स्थान चुनने को लेकर उनका दिन भर पुलिस से टकराव होता रहा। वह कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन शुरू करना चाहते थे। मगर जब इजाजत नहीं मिली तो शाम के समय जंतर-मंतर पर अनशन शुरू कर दिया। विधायक झा शनिवार को सुबह राजघाट महात्मा गाधी के दर्शन करने पहुंचे। उसके बाद वह कपिल मिश्रा के घर के सामने अनशन करने पहुंच गए। लेकिन यहा से उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर सराय रोहिल्ला थाने में पहुंचा दिया। छूटने केबाद झा फिर से कपिल के घर अनशन करने पहुंच गए। यहा इस बार उनके साथ मॉडल टाउन से विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार भी रहे। झा ने कहा कि पुलिस उन्हें कहीं भी ले जाए वह अनशन जारी रखेंगे। मिश्रा अपने सरकारी आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कोई अनशन करता है तो पुलिस उसे भी नहीं हटाती है। इसलिए पुलिस चाहे जो करे वह अनशन जारी रखेंगे। लेकिन पुलिस ने थोड़ी देर बाद फिर से विधायकों और समर्थकों को हिरासत में ले लिया। यहा पुलिस से छूटने के बाद संजीव झा समर्थकों के साथ जंतर-मंतर अनशन करने पहुंच गए। संजीव झा ने कपिल मिश्रा को चुनौती दी कि वह जो आरोप अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लगा रहे हैं कि दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी। मिश्रा बताएं कि उन्होंने 5 मई को किस समय केजरीवाल को यह रिश्वत लेते देखा। मिश्रा जो समय बताएंगे हम उसी समय की सीसीटीवी कैमरा फुटेज सार्वजनिक कर देंगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment