स्पेन के फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमोन 28 मई को रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले चैम्पियंस लीग के फाइनल से पहले इस समय अभ्यास सत्र में मिडफील्डरों के साथ राक्षात्मक रणनीति पर काम कर रहे हैं। मंगलवार को एटलेटिको की रक्षात्मक शैली पर काम करने के बाद बुधवार को उन्होंने मिडफील्ड में रणनीति पर ध्यान दिया जिसे साउल निगनेज, अगस्तो फर्नानडेज, गाबि फर्नानडेज, और कोके रिसरक्किन ने अंजाम दिया। सिमोन ने मैदान पर विपक्षी टीम पर मध्य में दबाव बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया। इस रणनीति पर बुधवार को लगभग आधे घंटे काम हुआ। फाइनल मैच मिलान के सान सिरो स्टेडियम में खेला जाएगा।
चैम्पियंस लीग फाइनल में रक्षात्मक रहेगा एटलेटिको
