आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार

अशोक विहार। उत्तर पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल क्रिकेट के कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन के बीच मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने अशोक विहार के एक रेस्टोरेंट के मैनजेर सहित सात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, एक टीवी सेट, डीवीआर और रुपयों के हिसाब-किताब लिखा रजिस्ट्रर बरामद किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 8.30 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में खेले जा रहे आईपीएल मैच पर अशोक विहार फेस-2 में स्थित रेस्टोरेंट में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता करने पर रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर सट्टा लगाने का पता चला। टीम की छापेमारी में छह लोग सट्टा खेलते मिले। पुलिस ने अनुज शर्मा, शाहिल गुप्ता, संचित मित्तल, ऋषभ मित्तल, अशुतोष शर्मा, सुशांत शर्मा और रेस्टोरेंट के मैनेजर नरेन्द्र बंसीवाल को गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार सटोरियों के मोबाइल में क्रिकेट लाइव लाइन एप्लीकेशन चलती पाई गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह जल्दी रुपये कमाने के लिए सट्टा खेल रहे थे। रेस्टोरेंट प्रबंधक को सट्टा खेले जाने की पूरी जानकारी थी। पुलिस की जांच में सभी गिरफ्तार आरोपी सटोरिए मोंटू, संजय और रोहित के संपर्क में थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment