‘स्वास्थ्य विभाग में हुआ 300 करोड़ का घोटाला’

 नई दिल्ली।  दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल पर आरोपों के तीर साधते हुए नजर आ रहे है। इस बार भी कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ  शनिवार सुबह 11 बजे कई चौकाने  वाले खुलासे किए है।

  • अब वे दवाये गोदाम में ख़राब हो गयी है और अस्पतालों में दवाओं का कोटा ख़त्म हो गया
  • अस्पतालों से दवाओं को खरीदने का अधिकार ख़त्म कर सीपीए को दिया गया, तरुण सीम को चार पोस्ट दिए गए , निरंतर साफ्टवेयर से पूरी खरीद की जाने लगी, इसके लिए तीन गोदाम बनाये गए, तीन से 6 महीने की दवाये पिछले साल एडवांस में खरीदी गयी लेकिन वे गोदामों में ही पड़ी रही अस्पतालों में नहीं गयी, 2 अगस्त 2016 को तरुण सीम ने अस्पतालों को दिए लेकिंन डायरेक्टर ने लिख कर दिया की उन्हें इन दवाओं की जरुरत ही नहीं थी ।
  • देश में सबसे ज्यादा बजट हेल्थ को देने वाली सरकार में आखिर दवाओं का टोटा क्यों नहीं
  •  मोहल्ला क्लीनिक पर भिंकै खुलासे दो एक दिन बाद करूँगा।
  • जो दवाइयां खरीदी जा चुकी हैं वह अस्पताल नहीं पहुंची  हैं।
  • ACB  में इसको लेकर एफआईआर करूंगा।
  • केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, तरूण सीम ने मिलकर किया घोटाला
  • 100 एंबुलेंस खरीदी लेकिन ज्यादातर चल नहीं रही है।
  •  दिल्ली के अधिकारियों के तबादले में भी हुआ घोटला।
  • कपिल मिश्रा का एक और खुलासा दिल्ली सरकार ने किया मेडिकल में घोटला।
  •  दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का बड़ा आरोप, स्वास्थ्य विभाग में हुए तीन बड़े घोटाले को लेकर हैॉ
  • दवाइयों की खरीद और एंबुलेंस में हुआ 300 करोड़ रुपए का घोटाला।
  • केजरीवाल से मेरी कोई निजी लड़ाई नहीं , ये दिल्ली की जनता की लड़ाई है ।

दरअसल कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में दवाईयों की किल्लत के पीछे घोटाले की आशंका जताई। राजधानी के अस्पताल पिछले कई दिनों से इस कमी का सामना कर रहे है। कपिल मिश्रा का कहना है कि अस्पतालों की इस समस्या से केजरीवाल अच्छी तरह से वाकिफ है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment