नई दिल्ली। दिल्ली विधान सभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से राजनिवास में भेंट कर उन्हें रोहिणी क्षेत्र के निवासी अमित गुप्ता पर प्रशान्त विहार के थाने के एसएचओ और पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए उत्पीड़न से अवगत कराया। उनके साथ अमित गुप्ता के परिवार के सदस्य भी थे। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने पुलिस की ज्यादतियों को संज्ञान में लेते हुए घटना में सम्मिलित चार कांस्टेबलों को निलंबित करने के आदेश दिए। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस मामले में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए। श्री गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त घटना की शिकायत 20 मई को थाना प्रशान्त विहार में डीडी नंबर 44बी में दर्ज कराई गई थी। यह शिकायत अमित गुप्ता की पत्नी श्रीमती मेघा गुप्ता के द्वारा उनके पति पर हुए पुलिस के उत्पीड़न के सम्बन्ध में थी। पुलिस में दी गई शिकायत में कहा गया है कि गत 17 मई 2017 की रात को एक व्यापारी अमित गुप्ता किसी फंक्शन से अपने घर रोहिणी, सेक्टर 11 आ रहे थे। उनकी गाड़ी घर से 100 मीटर की दूरी पर किसी बाइक से टकरा गयी, जिस पर एक होम गार्ड व एक पुलिस वाला सवार था। उन्होंने दो पुलिस वाले और बुला लिए थे और अमित गुप्ता को जबरदस्ती बाइक पे बिठा के थाने ले गये। पुलिस वालों ने शराब पी रखी थी। वहॉं पर तकरीबन 5-6 पुलिसवालों ने अमित गुप्ता को बेल्ट, डंडो से खूब पीटा और उससे पहले हॉस्पिटल से एमएलसी भी करा ली ताकि चोट कि निशान की पुष्टि ना हो सके। दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार गत 18 मई को सुबह लगभग 6 बजे उनको फोन देकर अपने परिवार वालों को बुलाने को कहा और घरवालों को भी पुलिस कार्यवाही का डर दिखाकर 60,000 रुपए रिश्वत लेकर धमकाकर उन्हें छोड़ दिया गया। अमित गुप्ता पूरे सदमें में था। घर आकर जब चोट के बारे में पता चला तो घर वाले तत्काल थाने गये, लेकिन उन्हें वहां से भेज दिया। यह कहकर कि देखते हैं। 20 मई तक कोई भी कार्यवाही न होने पर जब घर वाले अमित को लेकर अम्बेडकर हॉस्पिटल रोहिणी में एमएलसी के लिए लेकर गये परन्तु 100 नंबर पर कॉल करने के बावजूद पुलिस ने एमएलसी नहीं हाने दी। फिर अमित को महावीर हॉस्पिटल लेकर गये वहां पर मीडिया बुलाया गया तब कहीं जाकर एमएलसी हुई।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...