डीटीसी बस का कहर, दो की मौत, छह घायल

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जिले के आजादपुर मेट्रो स्टेशन के सामने बुधवार सुबह बेलगाम हुई डीटीसी लो फ्लोर बस ने जमकर कहर बरपाया। एक के बाद एक दो ई-रिक्शा व ऑटो को बस ने रौंद दिया। हादसे में 10वीं कक्षा के छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान स्पर्श रावल (15) और देवेंद्र (45) के रूप में हुई है। घायल तरुण कुमार (36), आकर्श सिंह (35) और शाहरुख (21) समेत छह लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। शुरूआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि बस का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार घटना बुधवर सुबह करीब 11.45 बजे आजादपुर मेट्रो स्टेशन के सामने हुई। रूट संख्या-901 (कमला मार्केट से मंगोलपुरी) की हरी लो फ्लोर करीब 40 से 50 सवारियों को लेकर विश्वविद्यालय से आजादपुर की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस की रफ्तार बहुत तेज थी। अचानक बस ने लहराती आगे जा रहे एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। बस ई-रिक्शा को घसीटते हुए काफी दूर ले गई। इसी दौरान गलत दिशा से आ रहा एक और ई-रिक्शा बस की चपेट में आ गया। इसके बाद भी बस नहीं रुकी। उसने साइड में खड़े एक ऑटो को भी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस ई-रिक्शा और ऑटो को पचास फुट घसीटकर ले गई। दोनों ई-रिक्शा में चालकों के अलावा कुछ सवारियां भी बैठी हुई थी। अचानक हुए हादसे से मौके पर हाहाकार मच गया। राहगीरों ने 11.55 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी। पीसीआर व एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया,जहां ई-रिक्शा सवार स्पर्श व देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। स्पर्श परिवार के साथ महेंद्रू एंक्लेव में रहता था। वह एक पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। हादसे के समय वह कोचिंग से लौट रहा था। वहीं देवेंद्र के-ब्लॉक, मंगोलपुरी में रहता था। पुलिस का कहना है कि बस में सवार लोग भी हादसे में घायल हुए हैं। अस्पताल में आकर्श व शाहरुख का इलाज जारी है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। उत्तर-पश्चिम जिले के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

हादसे से पहले टायर फटा या बाद में रहस्य बरकरारआजादपुर मेट्रो स्टेशन के सामने हुए हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। बस की टक्कर से कुछ लोग बस के नीचे भी चले गए। राहगीरों ने बस के नीचे घुसकर घायलों को बाहर निकला। पुलिस के अलावा दमकल विभाग समेत अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच गए। पुलिस को घटना स्थल पर चालक के ठीक नीचे वाला टायर फटा हुआ मिला है। पुलिस आशंका जता रही है कि अचानक टायर फटने व रफ्तार अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बस की रफ्तार बहुत अधिक थी। चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हुआ। लोगों का कहना था कि ई-रिक्शा का हैंडल टायर में फंसने के कारण हादसे के बाद टायर फटा। पुलिस टायर फटने के सही कारणों का पता लगा रही है। हादसे में घायल हुए टेगोर गार्डन निवासी ऑटो चालक तरुण कुमार ने बताया कि वह सवारी लेकर आजादपुर मेट्रो स्टेशन आया था। सवारी छोड़ने के बाद वह ऑटो साइड में खड़ा कर फोन सुनने लगा। इसी दौरान अचानक पीछे से किसी चीज के टक्कर लगने की आवाज आई जैसे ही उसने देखने की कोशिश की, उसके ऑटो में भी टक्कर लगी और वह बेहोश हो गया। तरुण की आंख खुली तो उसने देखा कि वह बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मौजूद था। वहीं शाहरुख भी आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर अशोक विहार से सवारी लेकर आया था। लेकिन वह भी हादसे का शिकार हो गया। तरुण ने बताया कि उसे बाद में पता चला कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। आजादपुर मेट्रो स्टेशन के सामने हादसे में जान गंवाने वाले स्पर्श रावल के घर मातम पसरा है। स्पर्श अपने माता-पिता व एक बहन व भाई के साथ महेंद्रू एंक्लेव में रहता था। इसके पिता की इलेक्ट्रीकल शॉप है। स्पर्श शालीमार बाग स्थित जसपाल कौर पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में स्कूल में एक्ट्रा क्लास चल रही है। रोजाना स्पर्श वहीं जाता था। सुबह 10.45 बजे क्लास खत्म कर वह वापस लौट रहा था। परिजनों ने बताया कि स्पर्श बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी था। स्कूल की टीम में वह शामिल था।

Share Button

Related posts

Leave a Comment