कहानी प्लेसमेंट की….

आनंद विहार स्टेशन से पांच नाबालिग बच्चों संग तस्कर अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से एक एनजीओ की मदद से चलाए गए अभियान में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह नाबालिग बच्चों को बहला फुसलाकर कहीं ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने उसके पास से पांच नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर डॉन बास्को रेलवे चाइल्ड लाइन भेज दिया है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इसके तार किसी बड़े ह्यूमन ट्रैफिकिंग रैकेट से तो नहीं जुड़े हैं। जानकारी के अनुसारए आरपीएफ में तैनात एसआई योगेश कुमारए कांस्टेबल संतोष कुमार ने डॉन बोस्को चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिलने वाले बच्चों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। टीम ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्याण्4 पर लगी एक बेंच पर डरे सहमे पांच बच्चों को बैठे देखा। पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें जबरन कहीं ले जाया जा रहा था। बच्चों के पास बैठे युवक ने मौके से भागने की कोशिश कीए लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पकड़े शख्स ने बताया कि वह मूलरूप से नालंदा बिहार का रहने वाला है और इन बच्चों को काम पर लगाने के लिए लाया था। सभी बच्चों की उम्र 8 से 13 साल बताई जा रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment