रोहिणी में बनेगा देश का पहला शहीद मंदिर

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली में बनने जा रहे प्रथम शहीद मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर भूमि पूजन किया गया। रोहिणी सेक्टर—37 में निर्मित होने वाले शहीद समृति चेतना मंदिर के निर्माण हेतु किये गये भूमि पूजन के दौरान यज्ञ द्वारा हुए हवन कार्यक्रम के अवसर पर देश के महान शहीदों के रिश्तेदार, कई राजनेता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पं. राम प्रसाद बिस्मिल की जयंति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हवन के पश्चात् कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कवि सारस्वत मोहन मनीषी, राजेन्द्र राजा, सत्येन सत्यार्थी, तिलक राज चावला, पदम सिंह राठौर व अन्य ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत पंक्तियां सुनाकर देश पर मर मिटने वाले शहीदों का याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
भारत के नागरिकों खासकर युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति का संदेश देने और उनमें देशसेवा की प्रेरणा का संचार करने के उद्देश्य से बनाये जा रहे इस अनूठे मंदिर निर्माण की शुरूआत के शुभ अवसर पर मुख्य रूप से शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू, अशफाक उल्ला खां के पौत्र, राम प्रसाद बिस्मिल के भांजे रविन्द्र, संजय विनायक, निगम पार्षद पूनम डबास, नित्यानंद शर्मा, समिति के प्रधान सेठ राम निवास, महामंत्री प्रेम कुमार शुक्ल व अन्य मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment