नई दिल्ली । स्कूल जाने वाली छात्राओं को असामाजिक तत्व परेशान न करें, इसके लिए स्कूलों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती की जाएगी। दिल्ली सरकार का महिला सशक्तीकरण विभाग और चाइल्ड लाइन इससे संबंधित योजना पर काम कर रहे हैं। योजना को एंटी रोमियो स्क्वायड नाम दिया गया है।
स्कूलों के बाहर छात्राओं को कैसे सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है, इस संबंध में चाइल्ड लाइन ने अपना प्रोजेक्ट महिला सशक्तीकरण विभाग को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार प्रोजेक्ट में स्कूलों के बहार कुछ टीमों की स्थायी तैनाती की वकालत की गई है। ये टीमें चाइल्ड लाइन से होंगी, जो स्कूल के शुरू होने और समाप्त होने तक परिसर के अंदर व बाहर होंगी।
टीम की जानकारी स्कूल प्रशासन को भी दी जाएगी ताकि सुरक्षा में सेंध न लगे। कोई अप्रिय घटना होने पर टीम सीधे पुलिस से शिकायत कर सकेगी। प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए शिक्षा विभाग के साथ भी साझा किया जा रहा है। दोनों पक्षों से पास होने के बाद टीमें सक्रिय होंगी। उल्लेखनीय है कि स्कूल के बाहर छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। लोकलाज या फिर डर के कारण लड़कियां कुछ बोलती भी नहीं हैं।