नई दिल्ली। रानीबाग इलाके में सोमवार को कार में दम घुटने से छह साल के एक मासूम बच्चे सोनू की मौत हो गई। वह सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब घर से खेलने के लिए निकला था। शाम चार बजे के करीब कार में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बच्चा कार में कैसे पहुंचा, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त मिलिंद डूंबेरे ने बताया कि संत नगर रानी बाग के मकान नंबर 2882 निवासी निवासी रामगोपाल रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे उसका छह साल का बेटा सोनू खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसे इधर-उधर खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस को भी सूचना दी गई। इस बीच शाम करीब चार बजे उसके घर के बाहर खड़ी सफेद रंग की हुंडई ऐसेंट कार मालिक ने कार का दरवाजा खोला तो सोनू चालक के बगल वाली सीट पर बेहोश पड़ा हुआ था। सूचना पर परिजन उसे लेकर पीतमपुरा स्थित भगवान महावीर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को आशका है कि कार का सेंट्रल लॉक खुला रह गया होगा। इसी बीच सोनू खेलते-खेलते गाड़ी में बैठ गया, तभी दरवाजा भी बंद हो गया होगा। इसके बाद बाहर निकलने के लिए सोनू दरवाजा नहीं खोल पाया होगा। गर्मी और दम घुटने से वह बेहोश हो गया। काफी समय तक कार के अंदर बंद रहने की वजह से सोनू की मौत हो गई होगी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।