सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित कर निभाई जिम्मेदारी

  • समर्पित हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी, त्रिनगर

नई दिल्ली। देश में मौजूद विभिन्न सामाजिक संस्थाएं एवं एनजीओ समाजसेवा व देशसेवा का दंभ तो खूब भरती हैं, लेकिन अधिकतर संस्थाएं बातों की धनी होती हैं और उनके द्वारा फण्ड उगाही के अलावा धरातल पर बहुत कम ही सेवा कार्य किये जाते हैं, लेकिन त्रिनगर की सामाजिक संस्था ट्टसमर्पित हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसाएटी’ अपने कार्यों से सच्चे अर्थों में समाज व देशसेवा को चरितार्थ कर रही है। ओजस्वी युवा अंकित भारद्वाज के नेतृत्व में संचालित ट्टसमर्पित हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसाइटी’ मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाजसेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।

समाज व राष्ट्रसेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जून के आखिरी सप्ताह में ट्टसमर्पित हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसाएटी’ द्वारा सीमा पर देश की रक्षा में तैनात सैनिकों की आकस्मिक जरूरत के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। त्रिनगर में आयोजित वल्ड डोनेशन कैम्प में सैकड़ों व्यक्तियों ने रक्तदान कर सेना के जवानों के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
उक्त रक्तदान शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें देश सेवा के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले युवक—युवतियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। शिविर आयोजक के अनुसार इस पुनित कार्य में मुख्य रूप से आकांक्षा, शिवम, दीपक, राहुल, विदित, अजय, अमित, हिमांशु, यश, प्रवीण, गौरव, निखिल, पंकज आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment