- महेन्द्रा पार्क चौक, वार्ड नं. 68 कोहाट
सामने की फुटपाथ पर दुकानें लगवाकर उनसे भी वसूला जाता है किराया
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली में रोड नं. 42 एवं 43 की व्यस्त सड़क के महेन्द्रा पार्क चौक पर स्थित ट्टबीकानेर कॉर्नर वाला’ द्वारा अपनी दुकान के आसपास किये गये अवैध कब्जे व अतिक्रमण के कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों व पैदल यात्रियों को भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। यहां बड़ी बात यह है कि अतिक्रमण व अवैध कब्जे के विरूद्ध संबंधित सरकारी एजेंसी की बार—बार की चेतावनी के वावजूद ‘बीकानेर कॉर्नर वाला’ अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। यह शातिर दुकानदार अतिक्रमण दस्ते के आने की खबर सुनते ही अपनी दुकान ठीक कर लेता है, लेकिन दस्ते के वहां से जाते ही वह तुरंत फिर से बाहर अवैध कब्जा जमा लेता है। खबर में लगी फोटो (1) में आप भी देख सकते हैं कि अतिक्रमण दस्ता के आने के बाद दुकान कितनी साफ—सुथरी दिख रही है, लेकिन फोटो (2) में पुनः पहले वाले अवैध कब्जा का नजारा दिख रहा है।
गौरतलब है कि जून माह की 12 तारीख को इलाके में अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खिलाफ एमसीडी के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने हथौड़ा चलाया था। लेकिन उस दिन भी ट्टबीकानेर कॉर्नर वाला’ के दुकानदार ने शातिराना ढंग से दस्ते के दुकान तक पहुंचने से पहले ही अवैध कब्जे की जगह खाली कर दी थी, जिससे वे एनडीएमसी की कार्रवाई से बच गये।
ट्टबीकानेर कॉर्नर वाला’ पर अपने सामने की जगह पर अतिक्रमण कर काउन्टर लगाने व सरकारी सड़क का व्यावसायिक इस्तेमाल करने का आरोप तो है ही, साथ ही इस पर आसपास की सड़क पर ठिया व अस्थायी काउन्टर बनाकर दुकान लगाने वाले दूसरे दुकानदारों से भी किराया वसूलने का आरोप है। लोगों का कहना है कि ‘बीकानेर कॉर्नर वाला’ ने खुद तो सड़क व फुटपाथ पर कब्जा कर ही रखा है, साथ ही वह अपने सामने की खाली पड़ी सरकारी जमीन व फुटपाथ पर मोमोज़ व रौल की दूसरी दुकानें लगवाकर उनसे भी किराया वसूल रहा है।