विकास कार्य करा ही नहीं रहे, जनता को उसके बारे में बता भी रहे: रवींद्र कुमार

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के चांदनी चौक वार्ड के पार्षद रवींद्र कुमार ने बताया कि वे विकास कार्य करा ही नहीं रहे हैं बल्कि जनता के बीच जाकर उनके बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। वे कहते हैं कि छह महीने से ज्यादा का समय पार्षद बने हुए हो गया है, ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि जनता को विकास कार्यो से अवगत कराया जाए। इससे उनकी समस्याओं को जानने का मौका भी मिलता है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वार्ड के विकास के लिए बहुत सारे काम किए हैं। इसमें सांसद निधि से 250 लोगों को पेंशन दिलाना है। यमुना बाजार हनुमान मंदिर के पास बड़े शौचालय का निर्माण और जिम बनवाना है, जिसका केवल उद्घाटन होना बाकि रह गया है। वार्ड की साफ-सफाई के लिए सभी जरूरी उचित कदम उठाए। पार्को के सुंदरीकरण और टूटी सड़कों की मरम्मत कराई।

रवींद्र बताते हैं कि वार्ड के लोगों को मच्छरजनित बीमारियां न हों, इसके लिए नियमित दवा का छिड़काव भी कराया। अब तक वार्ड में किसी को भी डेंगू नहीं हुआ। अगर जल्द से जल्द फंड जारी हो जाए तो सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कराना है। इसी के साथ एलईडी लाइट भी लगवानी हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment