अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का आह्वान

नई दिल्ली : कांग्रेस से दूर हुई जनता को फिर से कांग्रेस से जोड़ने के लिए जरूरी है कि युवा वर्ग पर फोकस किया जाए। इसके लिए युवा कांग्रेस के अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाएं और यह जिम्मेदारी युवक कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी लेनी होगी। यह आह्वान कांग्रेस के नेताओं ने आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी की कोहाट एंक्लेव, पीतमपुरा में हुई बैठक के दौरान किया। बैठक युवक कांग्रेस के संगठन चुनावों के मद्देनजर चलाए जाने वाले सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित की गई थी।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिकिशन जिंदल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में युवक कांग्रेस के सदस्यता अभियान के प्रभारी सुधीर चौधरी भी मौजूद थे। चौधरी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया कि युवक कांग्रेस की सक्रिय सदस्यता के लिए 28 नवंबर आखिरी तारीख निर्धारित की गई है और सदस्यता शुल्क सवा सौ रुपये है। उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान तभी पूरी तरह से सफल हो पाएगा जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, युवा साथियों का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस दिन बड़ी तादाद में युवक कांग्रेस से युवा वर्ग जुड़ जाएगा, कांग्रेस स्वत: ही मजबूत होती चली जाएगी। हरिकिशन जिंदल ने आश्वस्त किया कि आदर्श नगर जिला में अधिक से अधिक युवाओं को युवक कांग्रेस से जोड़ा जाएगा।

इस दौरान पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, चतर सिंह, आभा चौधरी, नरेश गुप्ता, सतेंद्र शर्मा, देव राज अरोड़ा, आदि प्रमुख कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment