आप विधायक जितेन्द्र तोमर ने पुरी की शकुरपुर एम—ब्लॉक की दशकों पुरानी मांग

  • आरके जायसवाल (मुख्य संपादक)

नई दिल्ली। पिछले दिनों त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं विकासपरक आम आदमी पार्टी विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा निगम वार्ड अंतर्गत शकूरपुर एम—ब्लॉक में पानी की नई पाईप लाईन डालने के कार्य का उद्घाटन नारियल तोड़कर शुभारंभ किया।

स्थानीय लोगों द्वारा उद्घाटन करवाते हुए विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर

गौरतलब है कि लगभग पिछले कई वर्षों से शकूरपुर एम—ब्लॉक के निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर थे। वे इससे निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कांग्रेस व भाजपा के पूर्व विधायकों ने शकूरपुर के एम—ब्लॉक के निवासियों के इस मांग को अनदेखा किया।

सम्बोधित करते हुए श्री तोमर

आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद यहां के लोगों ने स्थानीय आप विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर से जब संपर्क कर अपनी मांग रखी तो श्री तोमर ने तत्काल ही इस कार्य की रूपरेखा बनाने का निर्देश अपने मातहतों को दिया और एम—ब्लॉक में पानी के पुरानी पाईप की जगह नई पाईप डालने के कार्य करने का निर्देश जारी किया।

उद्घाटन समारोह में भाग लेते हुए स्थानीय निवासी

इसी का नतीजा रहा कि आज एम—ब्लॉक में वर्षों पुरानी मांग को पूरी करते हुए विधायक श्री तोमर अपने दोनों पार्षद राजीव यादव व अशोक गंगवाल के साथ नई पाईप लाईन के कार्य का उद्घाटन किया। इस प्रकार एम—ब्लॉक की तस्वीर तो बदल ही रही है यहां के निवासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है।
इस उद्घाटन अवसर पर भारी संख्या में एम—ब्लॉक लोग व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें….

Share Button

Related posts

Leave a Comment