नई दिल्ली। दिल्ली में मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है तो कई जगह आफत भी बन गई है। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में भारी बारिश की वजह से शनिवार रात करीब 2:30 बजे इमारत गिर गई, जिसमे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
शुरुआती जानकारी आ रही है कि इमारत गिरने के इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने वहां घेराबंदी कर दी और राहत कार्य शुरू कर दिया। बचाव दल ने पांच लोगों को बचा लिया है, इनमें एक शख्स बुरी तरह घायल बताया जा रहा है।
पास के मकान में रहने वाले लोगों का कहना था कि जब रात में इमारत गिरी तो एक धमाके जैसी आवाज़ आई और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इमारत के मालिक को तलाशा जा रहा है।