शकूरपुर निवासी महिला ‘राधा’ पर पैसा लेकर निःसंतान दम्पत्तियों को बच्चा बेचने का आरोप

बच्चा बेचने के साथ ही आईवीएफ के लिए अपने अंडे भी बेचती है महिला

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शकूरपुर (ब्रिटानिया चौक रिंग रोड) इलाके की एक महिला पर निःसंतान दम्पत्तियों को बच्चा बेचने का आरोप लगा है। इस महिला के गैंग में दो अन्य महिला व एक पुरूष सहित कुल चार लोग शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने पिछले दिनों इन चारों को गिरफ्तार कर लिया था और फिलहाल ये सभी जेल में हैं।
‘जनमत की पुकार’ को प्राप्त खबर के अनुसार शकूरपुर निवासी 40 वर्षीया महिला राधा सहित अन्य महिलाएं सरोज व सोनिया तथा एक आदमी जान मोहम्मद बच्चा चोर व बिक्री गिरोह का हिस्सा हैं। जान मोहम्मद जहां गिरोह के लिए बच्चा चोरी करता था या बच्चे को बहला—फुसलाकर लाने का कार्य करता था, वहीं राधा, सरोज व सोनिया बच्चे को बेचने व बिक्री से पहले पुलिस—प्रशासन से छिपाकर रखने का कार्य करती थीं। पिछले 5 जून को भी जान मोहम्मद ने पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के पास से एक ढाई वर्षीय लड़के को अगवा किया। इसके बाद वह अपहृत लड़के को लेकर राधा के घर शकूरपुर पहंुचा। राधा ने बच्चे को कुछ दिनों तक अपने घर में रखने के बाद उसे सोनिया को एक लाख रूपये में बेच दिया। सोनिया ने बच्चे को मंगोलपुरी में छुपाकर रखा। फिर उसने भी बच्चे को एक अन्य महिला रघुवीर नगर निवासी सरोज को एक लाख दस हजार में बेच दिया। इसके बाद सरोज ने फाइनली बच्चे को सोशल मीडिया पर बिक्री के लिए डाल दिया। सरोज ने बच्चे के विवरण सहित उसकी फोटो ह्वाट्सएप पर 10 लाख 80 हजार रुपये के प्राइस टैग के साथ बिक्री के लिए डाला।

ह्वाट्सएप ग्रुप में बच्चे की फोटो डालना ही महिला के फंसने का कारण बना और पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रघुवीर नगर स्थित एक मंदिर के पास से पुलिस ने बच्चे को बरामद कर 34 वर्षीया सरोज को गिरफ्त में ले लिया। महिला सरोज से पूछताछ के बाद 24 वर्षीया सोनिया, 40 वर्षीया राधा एवं 40 वर्षीय पुरूष जान मोहम्मद को दबोच लिया। गिरफ्तार महिलाओं पर इससे पहले भी बच्चा बेचने का आरोप है। पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं अगवा कर बच्चा बेचने के साथ ही गैरकानूनी रूप से एक आईवीएफ क्लिनिक में अपना अंडा भी बेचती थी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment