कम प्राप्तांक से निराश न होकर कॅरियर के अन्य विकल्प तलाशें छात्र : रेखा गुप्ता
नई दिल्ली। इस वर्ष स्कूली शिक्षा पास कर कॉलेज लाइफ में प्रवेश कर रहे छात्र—छात्राओं को अनेकों कॅरियर विकल्पों में से रूचिपूर्ण एवं उपयुक्त कॅरियर चुनने में सहायता के मद्देनजर दिल्ली की प्रमुख सामाजिक संस्था आस फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को एक कॅरियर काउंसिलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पीतमपुरा स्थित विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविघालय में डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर जीएस टुटेजा एवं प्रसिद्ध कॅरियर काउंसलर जतिन चावला ने उपस्थित विघार्थियों को विभिन्न कॅरियर विकल्पों की विस्तार से जानकारी दी। ।
इस अवसर पर आयोजक संस्था आस फाउंडेशन की संस्थापक रेखा गुप्ता ने छात्र—छात्राओं से कहा कि परीक्षा में आये कम प्राप्तांक से वे निराश न हों और अपने रूचि अनुसार ही कॅरियर का चुनाव करें। दिल्ली विश्वविघालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ने विघाथियों को कम अंक लाने पर निराश न होकर कॅरियर के अन्य विकल्पों की ओर ध्यान देने की बात कही। भाजपा की पूर्व महामंत्री रेखा गुप्ता ने विघार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि विघाथियों पर ही हमारे देश भारतवर्ष का भविष्य निर्भर करता है, इसलिए सरकार को उनके लिए मूल्यपरक आधुनिक शिक्षा व्यवस्था लागू करनी चाहिए।
वहीं कॅरियर काउंसलर जतिन चावला ने छात्रों को विभिन्न कॅरियर विकल्पों की विस्तार से जानकारी दी और विघार्थियों के कॅरियर संबंधी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने विश्वविघालय में नामांकन प्रक्रिया की जानकारी छात्रों से शेयर की।
इस अवसर पर विप्स के फैकल्टी मेंबर व कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय निगम पार्षद सुजीत ठाकुर, लोचन गुप्ता व फाउंडेशन के अनेक सदस्य भी उपस्थित थे।