शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र : मंत्री सत्येन्द्र जैन के नेतृत्व में आप वालिंटियर्स मीट में गिनाई जीएसटी की खामियां

मैं बेदाग और मेरे ऊपर लगाये गये आरोप मनगढ़ंत, इसलिए किसी से नहीं डरता : सत्येन्द्र जैन
नई दिल्ली। आजादी के बाद के सबसे बड़े कर सुधार के रूप में लागू किये गये जीएसटी कानून का एक ओर जहां स्वागत किया जा रहा है, वहीं विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। आम आदमी पार्टी भी पिछले दिनों से पूरे देश में जीएसटी विरोध कर रही है। इसी कड़ी में 2 जुलाई, रविवार को दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये नये कर कानून ट्टजीएसटी’ की खामियों को आम जनता तक पहुंचाने हेतु वालिंटियर्स को तैयार करने के लिए वालिंटियर्स मीट या कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। रविवार शाम 7 से 9 बजे तक चले कार्यक्रम को दो सत्रों में बांटा गया था। पहले सत्र में 8 बजे से 9 बजे तक मुख्यमंत्री एवं पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘गूगल हैंगआउट’ के जरिये 70 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों एवं वालिंटियर्स को एक साथ संबोधित करते हुए जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, वहीं दूसरे सत्र में 9 से 10 बजे हैंगआउट टॉक खत्म होने के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में वहां के विधायक या जिम्मेदार पार्टी पदाधिकारी ने उपस्थित पार्टी वालिंटियर्स को संबोधित करते हुए उन्हें क्षेत्र में घर—घर जाकर आम लोगों को जीएसटी की खामियों की जानकारी देते हुए भाजपा के जनविरोधी नीतियों का विरोध करने की अपील की।

इसी क्रम में शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र में भी वालिंटियर्स मीट का आयोजन किया गया। दिल्ली सरकार में मंत्री एवं स्थानीय विधायक सत्येन्द्र जैन के नेतृत्व में यहां यह कार्यक्रम सुविधा कुंज, पीतमपुरा स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया। सैकड़ों लोगों से खचाखच भरे हॉल में पार्टी वालिंटियर्स को संबोधित करते हुए मंत्री सत्येन्द्र जैन ने जीएसटी की खामियों सहित विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी एवं केन्द्र सरकार की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि जो जीएसटी लाया गया है, वह अधिक है। उन्होंने जीएसटी को व्यापारियों को लूटने वाला बताते हुए कहा कि इससे छोटे व्यापार व छोटे उघमी तबाह हो जाएंगे। सत्येन्द्र जैन ने इसे केन्द्र सरकार द्वारा जल्दी में लागू किया गया कदम बताया और कहा कि देश अभी जीएसटी के लिए तैयार नहीं था। उन्होंने कहा कि धरातल पर इसे लेकर कोई तैयारी नहीं की गई, पहले तैयारी की जानी चाहिए थी, तब इसे लागू किया जाना चाहिए था।

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य सहित कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे स्थानीय विधायक सत्येन्द्र जैन ने उपस्थित पार्टी वालिंटियर्स को नयी टैक्स व्यवस्था जीएसटी की बारीकियों के बारे में समझाते हुए कहा कि जीएसटी से छोटे कारोबारियों एवं एमएसएमई सेक्टर को नुकसान होगा। उन्होंने पार्टी वालिंटियर्स को अपने क्षेत्र के लोगों के सामने भाजपा की नाकामी उजागर करते हुए जीएसटी की विसंगतियों व खामियों को बताने की अपील की। उन्होंने वालिंटियर्स से कहा कि वे लोगोें को बताएं कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने वादा किया था कि कम्पाउन्ड टैक्स लाकर महंगाई कम किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, उल्टे लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है।

जीएसटी से इतर बात करते हुए सत्येन्द्र जैन ने उपस्थित वालिंटियर्स को पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने वालिंटियर्स को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को व्यापक रूप से जन—जन तक पहुंचाने की बात कही। अपने ऊपर लगे आरोपों व जांच एजेंसी जैसे सीबीआई व अन्य द्वारा अपने संबंधित जांच व पूछताछ के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। चंूकि वे निर्दोष हैं और उन पर लगाये जा रहे आरोप मनगढ़ंत हैं, इसलिए वे बिना डरे हुए दिल्ली के लोगों की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी से पूर्व निगम प्रत्याशी सिम्मी गुलाटी, देशराज अग्रवाल, सपना मारवाह, डॉ. अरूण गुप्ता, निखिल गुप्ता, अजय जिंदल, शिवशंकर मित्तल, जगदीश बंसल, चरणजीत सिंह, सुशील कुमार जैन, मुकेश हरजाई, संगीता रावत, कुलबीर सिंह, जितेन्द्र धींगड़ा, अश्विनी गुप्ता, गुरूदयाल सिंह, सुनील बंसल, अमित सिंघल, संजीव कुमार व अन्य उपस्थित थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment