श्याम जाजू ने त्रिनगर विधानसभा में विस्तारक के रूप में जनसम्पर्क किया

नई दिल्ली(जनमत की पुकार) पंडित दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना के अंतर्गत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने केशवपुरम जिला अध्यक्ष रोशन कंसल और निगम पार्षद मीनाक्षी बेनीवाल के साथ त्रिनगर विधानसभा के कोहाट एन्कलेव वार्ड के बूथ नंबर 10, 50, 51 और शकूरपुर वार्ड के बूथ नम्बर 70 एवं 71 में घर—घर जाकर जनता से सम्पर्क किया एवं केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों के बारे में बताया।

इस जनसम्पर्क में उनके साथ कोहाट मंडल अध्यक्ष रविन्द्र बेनिवाल, रमेश डबास, अशोक भारद्वाज, वीरेन्द्र गोयल, गोविंद शर्मा, पूर्व पार्षद किशन बैमाड़, संतोष भारती, अनूप पवार, प्रदीप सेठी, मोहन कक्कड, महेश अवाना, कवंल गांधी, महेन्द्र खट्टर, विनय जेटली, सहित त्रिनगर विधानसभा के समसत कार्यकर्ता भी सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर श्याम जाजू ने पंडित दीनदयाल के बारे में जनता को बताया कि वह एक महान चिन्तक और संगठनकर्ता थे। पंडित जी भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए सभी साहसिक एवं प्रशंसनीय निर्णयों के बारे में चर्चा करते हुए श्री जाजू ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को स्वाबलम्बी बनाना है ताकि हम सभी इतने सक्षम रहें कि किसी से मदद की अपेक्षा की जगह मदद करने का हाथ आगे बढ़ायें। इसके साथ सावन महीने के पहले सोमवार होने पर प्रभु शिव शंकर को जल अर्पित कर पूजा अर्चना भी की और जनकल्याण की कामना की।

Share Button

Related posts

Leave a Comment