केजरीवाल कर सकते है मंत्रालयों में फेरबदल , मनीष सिसोदिया को मिल सकता है बड़ा मंत्रालय

नई दिल्ली।  जल्द ही दिल्ली सरकार अपने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर सकती हैं। जिसके चलते सरकार दिल्ली को स्पेशल टूरिजम सेंटर के तौर पर पेश करने  का खाफा तैयार कर रही है । टूरिजम सेक्टर सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।

इसी  बातो को पूरी तरह से ध्यान में  रखते हुए टूरिजम डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के हाथों दी जा सकती है। वहीं, सरकार के सूत्रों की माने तो  टूरिजम सेक्टर के लिए दिल्ली सरकार की कई बड़ी योजनाएं  तय हैं, जिन्हे जल्द से जल्द लागू किया जाना है।

वहीं,  देखा जाए तो  डिप्टी सीएम के पास पहले से ही वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी मौजूद है और माना यह जा रहा है कि उनको इस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंपे जाने से टूरिजम के लिए बनाई गई योजनाओं को फाइनैंस डिपार्टमेंट से जल्द से जल्द अप्रूवल भी मिल सकेगा। जिसके चलते टूरिजम सेक्टर के प्रोजेक्ट्स की डिप्टी सीएम सीधे तौर पर निगरानी कर सकेंगे। इस हिसाब से मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल अगले कुछ दिनों में फैसला ले सकते हैं।

इसके साथ  ही रेवेन्यू डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश गहलोत को दी जा सकती है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर रेवेन्यू डिपार्टमेंट इस समय कई परियोजनाओं  को लेकर काम कर रहा है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट का कामकाज कानून-मंत्रालय से भी जुड़ा हुआ है और इस समय कानून मंत्रालय कैलाश गहलोत के पास है।

वहीं इस मामले में अगर सरकार के सूत्रों की माने तो  रेवेन्यू डिपार्टमेंट और कानून मंत्रालय के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत होती है और जिसको ही  ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि ये दोनों डिपार्टमेंट एक ही मंत्री के पास हो वहीं सही होगा।जिसके चलते यह कहा जा रहा है कि  कैलाश गहलोत को रेवेन्यू डिपार्टमेंट सौंपा जा सकता है।

विभागों में एक और बडा फेरबदल हो सकता है। रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटीज (आरसीएस) की जिम्मेदारी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को दिए जाने की संभावना है, जिनके पास जलबोर्ड, ऑर्ट एंड कल्चर के साथ ही कई महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं। इसके साथ ही  अभी आरसीएस डिपार्टमेंट  भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया देखते हैं।

दिल्ली सरकार के सूत्र  के मुताबिक  आने वाले समय में दिल्ली में कॉफी होम्स को लेकर  भी कई योजना पर काम चल रहे है। साथ ही सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण भी सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में खड़ा है।  जिसके चलते अब इन दोनों प्रोजेक्ट्स को  डिप्टी सीएम देखेंगे और यह तय  करेंगे  कि टूरिजम सेक्टर के लिए जो भी योजनाएं बन रही हैं। उनको जल्द ही पूरा किया जा सके। दिल्ली के पर्यटन स्थलों में सुधार के साथ-साथ वहां पर साफ-सफाई को लेकर भी सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment