नई दिल्ली। अवंतिका रोहिणी सेक्टर-1 स्थित दिल्ली जलबोर्ड कार्यालय के बाहर सोमवार सुबह सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक वार्ड संख्या-26 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में पिछले तीन महीने से गंदे पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय विधायक और दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
रोहिणी विधानसभा की कई कॉलोनियों में गंदे पेयजल की सप्लाई हो रही है। विजय विहार फेज-2, बुध विहार फेज-2 में पिछले तीन महीने से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। दूषित पानी से लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं। समस्या को लेकर लोग स्थानीय विधायक समेत दिल्ली जलबोर्ड अधिकारियों से शिकायत कर चुकें हैं। बावजूद कोई कार्रवाई न होने से नाराज सैकड़ों लोगों ने अवंतिका स्थित दिल्ली जलबोर्ड कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए।
वहीं हाथ में पानी का बोतल लिए महिलाओं ने सड़क के बीचो-बीच बैठकर जमकर नारेबाजी की । मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की । लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। इस बीच करीब दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में जाम खुलवाया।
चक्कर लगाकर थक गए, नहीं हुई कार्रवाई
प्रदर्शनकारी बब्लू ने बताया कि पिछले तीन महीने से दिल्ली जलबोर्ड का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हनी मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से गंदे पेयजल की सप्लाई से परेशान हो चुके हैं। गंदा पानी होने की वजह से घरलू कार्य में उपयोग भी नहीं कर सकते हैं। सुनीता ने बताया कि दूषित पानी पीकर बच्चे बीमार हो रहे है, लेकिन दिल्ली जलबोर्ड को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से सीवर और नालियों का पानी लोगों को मिल रहा है। लंबे समय से पेयजल लाइन का रख-रखाव न होने से लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जबतक लाइन को बदला नहीं जाएगा तबतक समस्याओं का हल नहीं निकलेगा। वहीं इस मामले में दिल्ली जलबोर्ड अधिकारियों का कहना है कि लोगों के निजी कनेक्शन की वजह से दिकक्त आ रही है।
गलत तरीके से लिए गए कनेक्शन को जल्द ही काटा जाएगा। प्रदर्शन में शामिल हुए स्थानी निगम पार्षद मनीष चैधरी ने बताया कि दिल्ली जलबोर्ड अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली जलबोर्ड से परेशान हो चुके सौकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई तो वह दिल्ली जलबोर्ड के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करेंगे।
निजी कनेक्शन से मुख्य लाइन को नुकसान
प्रदर्शनकारियों से दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों से एक सप्ताह के अंदर स्वच्छ पेयजल की सप्लाई देने का वादा किया है। वहीं इस कार्य से अधिकारियों ने स्थानीय लोगों का भी सहयोग मांगा है। लोगों से अधिकारियों ने कहा है कि लोग निजी कनेक्शन लेकर मुख्य लाइन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में इन लोगों का कनेक्शन कटवाने में दिल्ली जलबोर्ड की मदद करें।
यह प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है। नालियों और सीवरों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है। जिससे मुख्य लाइनों में गंदा पानी जा रहा है। नगर निगम अपनी कमजोरी को छिपानी के लिए यह कार्य कर रही है। इस समस्या को लेकर कार्य जारी है। जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।
– महेंद्र गोयल, विधायक, रोहिणी
लोगों की शिकायत पर लाइन के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की ओर से निजी कनेक्शन लेने की वजह से मुख्य लाइन में दिक्कत आ रही है। जल्द ही दूषित पेयजल की सप्लाई के कारणों का पता लगाकर स्व४छ पेयजल की सप्लाई की जाएगी।
– एसके चौहान, एई, दिल्ली जलबोर्ड