हार सकते हैं रामनाथ कोविंद

  • राष्‍ट्रपति चुनाव की वोटिंग के बाद बदल गया हवा का रुख

नई दिल्ली। आज देश ने अपना 14वां राष्‍ट्रपति चुन लिया। हालांकि अभी सिर्फ चुनाव प्रक्रिया संपन्‍न हुई है, परिणाम आने में अभी थोड़ा समय शेष है। वैसे बीते दिनों से चल रहे माहौल की माने तो एनडीए के उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद का जीतना तय माना जा रहा है। लेकि‍न चुनाव प्रक्रिया संपन्‍न होने के बाद अब चर्चाएं कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं।

कुछ खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि अब हवा का रुख बदल सकता है। बताया जा रहा है जो हवा अभी तक एनडीए के पाले में बह रही थी वह अब विपक्ष की ओर जा सकती है। यानी एनडीए के उम्‍मीदवार पर विपक्ष की उम्‍मीदवार मीरा कुमार भारी पड़ सकती हैं।

हालांकि इस पर फैसला 20 जुलाई को आएगा, अभी यह सिर्फ हवाबाजी है। दरअसल यह हवा आज हुई क्रॉस वोटिंग के बाद शुरू हुई। अभी तक बताया जा रहा था कि कोविंद के हिस्‍से में करीब 60 फीसदी वोट आ सकते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

विपक्ष के कई नेता जिनसे उम्‍मीद की जा रही थी कि वे अपना वोट जीतने वाले कैंडिडेट को ही देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रामनाथ कोविंद की जीत पर अब संशय बन चुका है। दरअसल दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी सांसदों और विधायकों ने मीरा कुमार के समर्थन में खुलकर वोटिंग की है। यही नहीं मतदान के बाद सीएम केजरीवाल ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की जीत पर भरोसा जताया है और साथ ही यह भी कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार ही जीत हासिल करेंगी।

वहीं विपक्ष की ओर से क्रॉस वोटिंग पर केजरीवाल ने कहा है कि सभी विधायक अपने विवेक और अंतरआत्मा की आवाज सुनकर ही अपना कीमती वोट दें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ भी नहीं बोला है। केजरीवाल के साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि देश के सर्वोच्च पद के लिए मतदान करना गर्व की बात है और देश को जीतना चाहिए।

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के बागी नेता ने बताया कि मैंने सही व्यक्ति को वोट दिया है। विधायक अलका लांबा ने बताया कि आप के सभी विधायकों का समर्थन विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार को ही है| इसीलिए दिल्ली विधानसभा से मीरा कुमार ही जीतेंगी।

Share Button

Related posts

Leave a Comment