- जमाखोरों की होगी धरपकड़
नई दिल्ली। राजधानी में टमाटर और प्याज के दाम अनियंत्रित हो गए हैं। दोनों के दामों में काफी इजाफा हो गया है। इस संदर्भ में दिल्ली सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमारन हुसैन ने अधिकारियों के संग बैठक की। सभी मंडियों में जांच कराई जाएगी। उन्होंने टमाटर और प्याज के बढ़ते खुदरा मूल्यों पर जमाखोरी की आशंका जताई।
3 जुलाई को टमाटर का खुदरा मूल्य 68 रुपए प्रति किलो से 31 जुलाई को 92 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गया। थोक मूल्य 24 जुलाई को 16 रुपए प्रति किलो से 64 रुपए के बीच रहे और 31 जुलाई को 8 रुपए प्रति किलो से 62 रुपए प्रति किलो के बीच रहे।
3 जुलाई से 31 जुलाई के बीच प्याज के खुदरा मूल्य 21 रुपए प्रति किलो से 27 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए। 24 जुलाई को प्याज के थोक मूल्य 3.75 रुपए प्रति किलो से 20 रुपए प्रति किलो के बीच रहे। खुदरा और थोक मूल्यों के बीच अंतर से जमाखोरी की आशंका जताई जा रही है। इमरान ने अधिकारियों को आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी, केशोपुर मंडी आदि थोक बाजारों में गहन जांच के निर्देश दिए।
इसके लिए आपूर्ति विभाग की मार्केट इंटेलिजेंस सेल, प्रवर्तन शाखा व सर्कल कार्यालयों के अधिकारियों को मिलाकर टीमें गठित करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने बताया कि खाद्य वस्तुएं थोक बाजारों में रात के वक्त करीब 3 बजे पहुंचती हैं। यहां से सुबह के वक्त खुदरा बाजारों में बेच दी जाती हैं।
टीमों को निर्देश दिया गया है कि सुबह 3 बजे से 7 बजे के बीच मंडियों का दौरा किया जाए। इस दौरान थोक विक्रेताओं और आढ़तियों के गोदामों का भी दौरा किया जाएगा। विभाग निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को एक सप्ताह के लिए विशेष अधिकार पत्र जारी कर रहा है।