गोरखपुर में बच्चे की मौत पर योगी की चुप्पी…

  • जनमत की पुकार ब्यूरो

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 5 दिन में लगभग 60 बच्चों की मौत के बाद के बाद शनिवार 12 अगस्त को मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने इस घटना में मरे बच्चों के परिवारवालों से संवेदना जताई है। सीएम योगी ने कहा कि वे सीएम बनने के बाद दो बार इस अस्पताल का दौरा किये हैं और इंस्फेलाइटिस को रोकने से जुड़े उपायों पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि गोरखपुर की घटना से पीएम नरेन्द्र मोदी काफी दुखी और चिंतित हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। योगी ने कहा कि पीएम ने केन्द्र के दो मंत्रियों को गोरखपुर भेजा है, और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल गोरखपुर जा रहे हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि तथ्यों को सही तरीके से पेश करें।सीएम योगी ने कहा कि मौत के आंकड़े अलग अलग दिनों के हैं और इस मामले में भ्रम की स्थिति है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment