रानीबाग वार्ड नं. 66 को समस्याओं से मुक्त कर बनायेंगे एक आदर्श वार्ड : वंदना जेटली
- आरके जायसवाल/जनमत की पुकार
नई दिल्ली। वार्ड नं 66 (रानीबाग) से नवनिर्वाचित पार्षद वंदना जेटली जीतने के पहले दिन से ही अपने कर्तव्यों के प्रति सक्रिय दिख रही हैं। नियमित रूप से कार्यालय में बैठना और क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान करना भारतीय जनता पार्टी के इस नेत्री की दिनचर्या में शामिल है। निगम पार्षद वंदना जेटली के पति शशिदत्त जेटली पार्षद बनने के पूर्व से ही भाजपा के नेता के रूप में लोगों की निरंतर सेवा करते रहे हैं।
वर्तमान में इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वंदना जेटली ने पिछले दिनों 12 अगस्त को सायंकाल जागृति अपार्टमेंट के सामने स्वामी श्रद्धानंद पार्क में हाई माश्क लाईट का उद्घाटन स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से नारियल तुड़वाकर किया। स्थानीय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने पार्षद वंदना जेटली को धन्यवाद करते हुए फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शशिदत्त जेटली, निरंजरन सिंह चावला, जोगेन्द्र खट्टर, विनोद दहिया, संजय सिंघल, अशोक गुप्ता, पुनित शर्मा, पंकज अरोड़ा, राजीव कुमार (बिट्टू), वेद दूबे सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी मौजूद थे।
कार्यक्रम के उपरांत पार्षद वंदना जेटली ने जनमत की पुकार को बताया कि जिस तरह से मतदाताओं ने अपना प्यार व विश्वास प्रदान कर उन्हें भारी बहुमत से जिताया है, वे इसके लिए उनके आभारी हैं और अपने कार्याें द्वारा लोगों के भरोसे पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।