नई दिल्ली। रोहिणी जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सागर उर्फ खुज्जल, रोहित, गणेश व प्रदीप के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 14 वाहन बरामद किए हैं। इनमें से सागर, विजय विहार थाने का घोषित बदमाश है और उसकी पहले से भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है। रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद चोरी व झपटमारी के कुल 15 मामले की गुत्थी सुलझ गई है। उन्होंने बताया कि विजय विहार थाने में तैनात हवलदार प्रदीप को सूचना मिली थी कि कुख्यात सेंधमार सागर अपने साथियों के साथ विजय विहार फेस दो के डीडीए फ्लैट के पास स्थित श्मशान घाट इलाके में आने वाला है। सूचना पर एसएचओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में एसआइ अवधेश, हवलदार जितेंद्र आदि की टीम बना दी गई। टीम ने श्मशान घाट के पास बैरिके¨डग कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे, लेकिन पुलिस को वाहनों की जांच करते हुए देख चोर मोटरसाइकिल को घुमा कर भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने कुछ दूर पीछा कर उन्हें दबोच लिया। उनकी पहचान सागर, रोहित व गणेश के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सागर इलाके का घोषित बदमाश है, जबकि रोहित कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया था। इन लोगों ने अपने साथी प्रदीप के साथ मिलकर वाहन चोरी आदि की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल कर लिया। इसके बाद प्रदीप को भी दबोच कर उसकी निशानदेही पर चोरी के वाहन बरामद कर लिए गए।
Related posts
-
दिल्ली में प्रदूषण रोकथान के लिए सरकारी दफ्तरों के कामकाज के समय में हुआ बदलाव : सीएम आतिशी
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण रोकथान के लिए सरकारी दफ्तरों के कामकाज के समय में बदलाव... -
दिल्ली एनसीआर में वाहनों की भीड़ कम करने के लिए दिल्ली सरकार इनको वर्क फ्रोम होम को प्रोत्साहित करे : बाँसुरी स्वराज
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा की मंत्री एवं सांसद बाँसुरी स्वराज ने कहा है की आतिशी मार्लेना... -
आज़ादी के क्रांतिवीरों ने कभी नहीं सोचा होगा कि आजाद भारत में एक चुने हुए मुख्यमंत्री को झूठे केस में जेल में रखा जाएगा- आप
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर तिरंगा...