वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार धरे

नई दिल्ली। रोहिणी जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सागर उर्फ खुज्जल, रोहित, गणेश व प्रदीप के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 14 वाहन बरामद किए हैं। इनमें से सागर, विजय विहार थाने का घोषित बदमाश है और उसकी पहले से भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्तता रही है। रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद चोरी व झपटमारी के कुल 15 मामले की गुत्थी सुलझ गई है। उन्होंने बताया कि विजय विहार थाने में तैनात हवलदार प्रदीप को सूचना मिली थी कि कुख्यात सेंधमार सागर अपने साथियों के साथ विजय विहार फेस दो के डीडीए फ्लैट के पास स्थित श्मशान घाट इलाके में आने वाला है। सूचना पर एसएचओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में एसआइ अवधेश, हवलदार जितेंद्र आदि की टीम बना दी गई। टीम ने श्मशान घाट के पास बैरिके¨डग कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे, लेकिन पुलिस को वाहनों की जांच करते हुए देख चोर मोटरसाइकिल को घुमा कर भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने कुछ दूर पीछा कर उन्हें दबोच लिया। उनकी पहचान सागर, रोहित व गणेश के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सागर इलाके का घोषित बदमाश है, जबकि रोहित कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया था। इन लोगों ने अपने साथी प्रदीप के साथ मिलकर वाहन चोरी आदि की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूल कर लिया। इसके बाद प्रदीप को भी दबोच कर उसकी निशानदेही पर चोरी के वाहन बरामद कर लिए गए।

Share Button

Related posts

Leave a Comment