विधानसभा उपचुनाव: गोवा में मनोहर पर्रिकर की जीत, दिल्ली में कांग्रेस आगे

नई दिल्ली/पणजी/अमरावती। दिल्ली, गोवा और आंध्र प्रदेश की कुल 4 विधानसभा सीटों पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। गोवा की पणजी विधानसभा सीट से राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 4,803 वोटों से हराया।

दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव की मतगणना उत्तरी दिल्ली के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में हो रही है। तीन राउंड की मतगणना के बात दिल्ली में कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार भाजपा के वेदप्रकाश से लगभग 3500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि तीसरे नंबर पर आप के रामचंद्र  हैं।  यह तीन बड़े दलों- सत्तारुढ़ आप, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की राजनीतिक भविष्य तय करेगा। तीनों ने अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए आरक्षित इस विधानसभा सीट को जीतन का विश्वास प्रकट किया है।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पणजी उपचुनाव में 4803 वोटों से जीत हासिल की है।वहीं गोवा की वालपोई सीट पर भाजपा के विश्वजीत राणे आगे चल रहे हैं।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की नंदयाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे अाज अाएंगे।  23 अगस्त को हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। दूसरे चरण की मतगणना में तेलगुदेशम पार्टी के उम्मीदवार लगभग 2800 वोटों से आगे चल रहे हैं। बुधवार को हुए चुनाव में इस सीट पर 70 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर सत्तारुढ़ टीडीपी और विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment