…तो अगले महीने ही राहुल गांधी बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष!

हैदराबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाथों अगले महीने ही पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। वह जल्द ही मौजूदा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह ले सकते हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरप्पा मोइली ने इस बात के संकेत दिए कि राहुल गांधी को अक्टूबर में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। मोइली ने कहा कि राहुल गांधी आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के जरिए पार्टी अध्यक्ष बनने की इच्छा रखते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी ने संकेत दिए थे कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वो अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा ‘राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष बनना गेम चेंजर साबित होगा। उन्हें तुरंत ही कांग्रेस की कमान संभाल लेनी चाहिए। यह पार्टी और देश के लिए अच्छा होगा।’

उन्होंने आगे कहा ‘पार्टी के सभी लोगों का मानना है कि इसमें देरी की जा रही है। अब वह संगठन चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। वह सिर्फ इस चुनाव के जरिए ही पार्टी में उभरना चाहते हैं।’ मोइली ने कहा कि राज्यों में आंतरिक चुनाव प्रक्रिया इस महीने पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद एआईसीसी स्तर पर भी इसका पालन किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी अध्यक्ष बन सकते हैं तो उन्होंने कहा संभवतः हां।

वहीं मोइली से जब पूछा गया कि राहुल कुर्सी संभालने के बाद पहला काम क्या करेंगे तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले वो राज्यों के प्रभारी और उनके संगठन में बड़ा बदलाव करेंगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment