नई दिल्ली। भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी का पहला दिन पूरी तरह से डूसू चुनाव में मिली शिकस्त का सदमा दूर करने में ही निपटता दिखा। उद्घाटन करने के कुछ ही देर बाद राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन भी बैठक से चले गए। जबकि कुछ सांसद एवं वरिष्ठ नेता कार्यकारिणी में शामिल ही नहीं हो सके।
बताया जाता है कि प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों में इस बात को लेकर भी नाराजगी रही कि आखिर आनन-फानन में कार्यकारिणी की बैठक को केवल एक एसएमएस भेजकर क्यों रखा गया। जबकि नियमानुसार सात दिन का लिखित नोटिस सभी सदस्यों को भेजा जाता रहा है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो डूसू चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने इस बार चुनाव इंचार्ज की जिम्मेवारी वरिष्ठ नेता आशीष सूद के स्थान पर पार्टी पदाधिकारी रविंद्र गुप्ता और सह इंचार्ज के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कुलजीत चहल के भाई रोहित चहल को सौंपी थी। उससे भी कई दिग्गज नेता नाखुश थे। किसी तरह सांसद रमेश बिधूड़ी की खेमे की कहे जाने वाली एबीवीपी प्रत्याशी की जीत ने भाजपा का खाता डूसू चुनाव में खोला। यह मुद्दा कार्यकारिणी में अप्रत्यक्ष तौर पर छाया रहा।
जानकारों की मानें तो इस बार भाजपा ने छात्रसंघ चुनाव से कई स्थानीय वरिष्ठ सांसदों तक को दूर रखा। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन अवश्य छात्रों के बीच एबीवीपी को जीत दिलाने की अपील करने के लिए गए। लेकिन, वह अपील भी पूरी तरह से सार्थक साबित नहीं हो सकी। जानकारों का कहना है कि लंबे समय से सांसद रमेश बिधूड़ी छात्र संघ चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं।
इस बार भी उनके कहने पर दिये गए टिकट से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी के खाते में ही जीत हासिल हो सकी है। चर्चा रही कि जिस तरह से पार्टी को एक बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में वरिष्ठ पदाधिकारियों को अपने फैसले पर अनुभवियों से राय भी अब लेनी चाहिए।
पार्टी की कार्यकारिणी के अंतिम दिन गडकरी देंगे संबोधन
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुधवार से आरंभ हुई। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कार्यकारिणी की अध्यक्षता की। एनडीएमसी सभागार में बैठक के अंतिम दिन वीरवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कार्यकारिणी के सदस्यों व अन्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
बैठक के पहले दिन वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के राजनैतिक हालात पर राजनीतिक प्रस्ताव तथा मोदी सरकार की उपलब्धियों से जुड़े प्रारूप पर विचार-विमर्श किया। साथ ही वीरवार को अंतिम दिवस पर रखे जाने वाले प्रस्तावों के अलावा हाल में जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गए कार्य पर भी जानकारी रखी गई।
बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों के रूप में सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, महेश गिरी, मीनाक्षी लेखी तथा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा,पवन शर्मा, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, पदाधिकारी कुलजीत चहल, रविंद्र गुप्ता, राजेश भाटिया,योगिता सिंह, राजीव बब्बर विशेषतौर पर शामिल हुए।