नई दिल्ली। गुजरात चुनाव को लेकर नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। कांग्रेस मंत्री पी. चिदंबरम के बयान पर लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का मौका कोई नेता छोड़ना नहीं चाहते।
कल मोदी द्वारा चिदंबरम के पलटवार पर अब कपिल सिब्बल ने जवाब दिया है। सिब्बल ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, हमें कश्मीर के लिए आज़ादी नहीं चाहिए, बल्कि इस सरकार के ध्रुवीकरण, लव-जिहाद, गौरक्षकों से आज़ादी चाहिए। इसकी शुरुआत गुजरात से होनी चाहिए।
No 'Azadi' for Kashmir but desire 'Azadi' from this government: polarisation , bigotry, love-jihad , gau rakshaks. Let's begin in Gujarat .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 30, 2017
बता दें कि चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता देने की बात का समर्थन किया था। इस बात पर कल कर्नाटक में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि कश्मीर पर ऐसे बयान देने से ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती। देश की अखंडता-एकता हम खत्म नहीं होने देंगे।