झुकी पांच मंजिला इमारत को गिराया

दक्षिणी दिल्ली : जसोला गाव में नाले के ऊपर बनाई गई पांच मंजिला इमारत बृहस्पतिवार शाम को गिरा दी गई। मलबा के नाले में गिरने की वजह से गंदा पानी कई घरों में व गलियों में भर गया। पिछले दो दिनों से लोग प्रथम मंजिल पर रहने को मजबूर हैं।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र के उपायुक्त एसके सिंह ने बताया कि जसोला गांव में डी-12, पांच मंजिला इमारत के झुकने की सूचना पुलिस व निगम के अधिकारियों को दी गई थी। साथ ही दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों को नौ नवंबर को सुबह 7.30 बजे सूचना मिली कि जसोला गाव में नाले को कवर कर बनाई गई एक इमारत झुक गई है, जो कभी भी गिर सकती है। सूचना मिलने के बाद डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी हरकत में आ गए। सभी विभागों से संपर्क साधा गया।

एहतियातन इमारत व उसके आसपास के घरों को खाली कराया गया। बाद में डिजास्टर मैनेजमेंट के सीईओ और एडीएम राजीव सिंह ने इमारत को ढहाने का आदेश पारित कर दिया। आदेश के बाद संयुक्त एजेंसियों की निगरानी में निगम ने बृहस्पतिवार की शाम को इमारत को गिरा दिया। उपायुक्त ने बताया कि रात भर में मलबा निकाल लिया जाएगा, जिसके बाद लोगों के घरों में घुसा पानी निकल जाएगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment