नई दिल्ली : बिहार के मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 48 घंटों के भीतर फिर से जान मार देने की धमकी मिली है . धमकी देने वाले ने कहा है कि पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद बाहर आते ही गोली मार देंगे . सांसद पप्पू यादव को शनिवार 18 नवंबर को जेट एयरवेज की फ्लाइट से दोपहर 12.30 बजे पटना पहुंचना है . जानने को जान लें कि पप्पू यादव बिहार में वाई कैटेगरी के सुरक्षा घेरे में रहने वाले सांसद हैं और उनके साथ चौबीस घंटे पहरे में एके-47 लिए सीआरपीएफ के जवान सिक्योरिटी में तैनात रहते हैं .
सांसद पप्पू यादव ने 48 घंटों के भीतर फिर से मिली धमकी की खबर बिहार के डीजीपी पी के ठाकुर को टेलीफोन पर दे दी है . पप्पू ने कहा कि उनका पटना जाने का कार्यक्रम सोशल मीडिया पर सार्वजनिक है . 15 नवंबर को बिहार के धार्मिक गुरु जीयर स्वामी के तथाकथित भक्त से मिली धमकी के बाबत दिल्ली पुलिस ने जांच शुरु कर दी है . पहला फोन गुजरात से आया था . फोन करने वाले ने पांच मिनटों तक गालियां दी थी और गोली से बची मौत के जिंदगी के घंटों को गिन लेने के लिए कहा था .
बकौल पप्पू यादव आज 17 नवंबर को उन्हें फिर से 18 नवंबर को पटना एयरपोर्ट पर ही गोली मार देने की धमकी तब मिली,जब वे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से वापस दिल्ली लौट रहे थे . तब बिहार के सुपौल से कांग्रेस की सांसद श्रीमती रंजीत रंजन भी साथ थीं .
जीयर स्वामी के खिलाफ जांच चाहते हैं पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव को तब से धमकी मिलनी शुरु हुई है,जब से उन्होंने बिहार के धर्मगुरु जीयर स्वामी के खिलाफ जांच की मांग की है . जीयर स्वामी के हाल ही में आरा में अभी संपन्न हुए ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे . पप्पू का आरोप है कि जीयर स्वामी अपराधी और माफिया के बाबा हैं,इसलिए जांच होनी चाहिए . पप्पू कह रहे हैं कि जीयर स्वामी की शरण में बिहार-यूपी के गांजा-शराब-रोड-बालू माफिया शरणागत हैं . साथ में,नरसंहारों के आरोपी भी जुटते रहे हैं .
दिल्ली पुलिस ने धमकी देने वाले को पहचाना
सांसद पप्पू यादव की शिकायत पर जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने 15 नवंबर को धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है . धमकी देने के वक्त यह व्यक्ति नशे की हालत में था . फोन गुजरात का है . पहचाना गया व्यक्ति एक हिंदी अखबार के लिए लिखता भी रहा है . आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस की जांच टीम ने वर्क आउट करना शुरु कर दिया है .