नई दिल्ली। दिल्ली लिटिल क्रिकेट लीग (डीएलसीएल) द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन—8 सैरेमनी अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन आई.टी.ओ. स्थित गालिब ऑडिटोरियम में किया गया। टूर्नामेंट में विभिन्न प्रांतों की आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों को डिजिटल ट्रेनिंग भी दी गई साथ ही अंडर 14, 16 व 19 के बच्चों को बैस्ट परफोर्मेन्स के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया। बैस्ट परफोर्मेन्स देने वाले बच्चों को डी.एल.सी.एल द्वारा प्रQी में पूरे साल खेलने के लिए फंड देने की घोषणा भी की गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एैशत आहूजा को 208 रन और दो ओवर में दो विकट लेने पर डी.एल.सी.एल. द्वारा 50 हजार रुपये का चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, ताकि बच्चों की प्रतिभा धन राशि के कारण रुक न जाये।
गौरतलब है कि एैशत आहूजा बाल भारती स्कूल, पीतमपुरा में 10वीं कक्षा का छात्र है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रोहिणी जोन के पूर्व चेयरमैन रौशन लाल आहूजा का पौत्र हैं।
एैशत आहूजा से पूछने पर बताया कि मुझे क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मेरी मम्मी पूनम कीमत आहूजा से मिली है। उनकी इच्छा है कि मैं देश का बैस्ट क्रिकेटर बनूं।