नई दिल्ली। सदर बाजार की स्वदेशी मार्केट अध्यक्ष शाकिर हुसैन, सचिव हेमन्त मेंहदीरत्ता, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, की ओर से मार्केट में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में झंडा सलामी का कार्यक्रम किया जिसमें मुख्य रूप से फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल तिरंगा झंडा फहराया।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा हम स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर संकल्प लें हम सदर बाजार को साफ सुथरा और सुंदर बनाने का कार्य करेंगे इसके लिए हमें मिलजुल कर आवाज उठानी होगी। क्योंकि व्यापारियों को भी अब आजादी चाहिए। वह आजादी चाहिए। पटरी से आजादी चाहिए। आजादी चाहिए ट्रैफिक जाम से आजादी चाहिए गंदगी से। आजादी चाहिए अपराधियों से। इन मुद्दों को लेकर फेडरेशन जल्द ही एक अभियान चलाएगी जो मेरा सदर बाजार मेरी पहचान के तहत सदर बाजार की विभिन्न मार्केट में जाकर व्यापारियों को इस अभियान में शामिल करेगी।
शाकिर भाई ने बताया संगठन की ओर से वरिष्ठ व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया पूरी मार्केट को तिरंगा से सजाया गया था और देशभक्ति के गीतों से लोग झूम रहे थे।
इस अवसर पर कुलराज बॉबी, राज कुमार गुप्ता, अंकुश जैन, सुशील जैन, मोहम्मद नातीक जगदीश बत्रा (बंटी) सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।