नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा पर एफआईआर के मामले को लेकर इस्तीफे की मांग करते हुए प्ले कार्ड लहराए. यह देखते ही विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कार्रवाई करते हुए आप विधायक कुलदीप कुमार, विशेष रवि, सुरेंद्र कुमार, संजीव झा मुकेश अहलावत को मार्शल आउट करने का आदेश दिया. इसके साथ ही विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
विधानसभा अध्यक्ष ने आप विधायक मुकेश अहलावत और जरनैल सिंह को भी मार्शल आउट करने का आदेश दिया. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित सभी आप विधायकों ने सदन से बाहर जाकर बैनर और पोस्टर लहराकर नारेबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. आतिशी ने कहा कि दिल्ली दंगों में 53 लोगों की जान चली गई. सैकड़ों लोग जेल गए. लेकिन, दंगे कराने वाले कपिल मिश्रा को भाजपा बचा रही है. हम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हैं. जब तक कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया जाएगा हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
बता दें कि मंगलवार को ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली सरकार के कानून और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. उसके बाद से ही आम आदमी पार्टी कपिल मिश्रा पर हमलावर है. आप विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि हमने विधानसभा में कार्रवाई शुरू होने पर हंगामा नहीं किया. हमने तो बस मांग की के दिल्ली दंगों में 53 लोग मारे गए. उस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि कपिल मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करी जाए. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है. लेकिन, अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. इसलिए हम मांग करते हैं कि कपिल मिश्रा को मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिलाए उस पर एफआईआर दर्ज की जाए और पुलिस गिरफ्तार करके कपिल मिश्रा को जेल भेजे