नई दिल्ली। जो लोग तंबाकू की लत से मुक्ति पाना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर यह है कि सरकार जल्द ही मोबाइल फोन आधारित एक सुविधा शुरू करने जा रही है जो इसमें मददगार साबित हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोबाइल निवारण सुविधा शुरू करेगा ताकि तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के बीच तंबाकू उत्पादों को लेकर संयम को बढ़ाया जा सके। इस कार्यक्रम के तहत तंबाकू का सेवन करने वाले लोग एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं जिसके बाद उनसे एसएमएस के जरिए उनकी शैक्षणिक योग्यता, कामकाज की स्थिति तथा उम्र को लेकर तीन-चार सवाल पूछे जाएंगे। अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) एसके अरोड़ा ने कहा कि सिस्टम में ये विवरण फीड होने के बाद संबंधित व्यक्ति के पास रोजाना तीन से चार संदेश भेजे जाएंगे जिससे तंबाकू की लत छोड़ने के लिए उनको संयम बतरने तथा निरंतर प्रोत्साहित किया जाएगा। भारत तंबाकू के सेवन करने वालों की संख्या के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। यहां इस तरह के लोगों की संख्या 27.5 करोड़ है। भारत सरकार ने पिछले साल लक्ष्य तय किया कि 2020 तक तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या में 20 फीसदी और 2025 तक 30 फीसदी तक की कमी की जाएगी। मुंह के कैंसर के 90 फीसदी मामले और 30 फीसदी तपेदिक के मामले तंबाकू के सेवन की वजह से होते हैं। सरकारी आंकड़े के मुताबिक भारत में हर साल 9-10 लाख लोग तंबाकू की लत के कारण मरते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इस बात को अनिवार्य बना दिया है कि सभी तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी पैकेट के 85 फीसदी पर रहेगी। फिलहाल चेतावनी पैकेट के 40 फीसदी हिस्से पर होती है। चेतावनी का नया प्रावधान अगले साल एक अप्रैल से लागू होगा।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...