तंबाकू की लत छुड़ाने के लिए सरकार शुरू करेगी मोबाइल निवारण सुविधा

नई दिल्ली0cigarette_lanier67_237055775। जो लोग तंबाकू की लत से मुक्ति पाना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर यह है कि सरकार जल्द ही मोबाइल फोन आधारित एक सुविधा शुरू करने जा रही है जो इसमें मददगार साबित हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोबाइल निवारण सुविधा शुरू करेगा ताकि तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के बीच तंबाकू उत्पादों को लेकर संयम को बढ़ाया जा सके। इस कार्यक्रम के तहत तंबाकू का सेवन करने वाले लोग एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं जिसके बाद उनसे एसएमएस के जरिए उनकी शैक्षणिक योग्यता, कामकाज की स्थिति तथा उम्र को लेकर तीन-चार सवाल पूछे जाएंगे। अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) एसके अरोड़ा ने कहा कि सिस्टम में ये विवरण फीड होने के बाद संबंधित व्यक्ति के पास रोजाना तीन से चार संदेश भेजे जाएंगे जिससे तंबाकू की लत छोड़ने के लिए उनको संयम बतरने तथा निरंतर प्रोत्साहित किया जाएगा। भारत तंबाकू के सेवन करने वालों की संख्या के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। यहां इस तरह के लोगों की संख्या 27.5 करोड़ है। भारत सरकार ने पिछले साल लक्ष्य तय किया कि 2020 तक तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या में 20 फीसदी और 2025 तक 30 फीसदी तक की कमी की जाएगी। मुंह के कैंसर के 90 फीसदी मामले और 30 फीसदी तपेदिक के मामले तंबाकू के सेवन की वजह से होते हैं। सरकारी आंकड़े के मुताबिक भारत में हर साल 9-10 लाख लोग तंबाकू की लत के कारण मरते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इस बात को अनिवार्य बना दिया है कि सभी तंबाकू उत्पादों पर चेतावनी पैकेट के 85 फीसदी पर रहेगी। फिलहाल चेतावनी पैकेट के 40 फीसदी हिस्से पर होती है। चेतावनी का नया प्रावधान अगले साल एक अप्रैल से लागू होगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment